Lalitpur News: लग्जरी कार की डिग्गी खुलवाकर देखी तो पुलिस को उड़ गए होश, तस्करी का अनोखा तरीका देखकर खाकी हुई हैरान
पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए ला रही अवैध शराब को बरामद किया है। पुलिस गिरफ्त में आरोपित रमेश यादव ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह और उसका साथी विनोद राय मध्य प्रदेश से देसी शराब खरीदकर लाते हैं जिसे विनोद राय के पास एकत्रित करते हैं चुनाव के समय में अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
ललितपुर ब्यूरो। थाना बानपुर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ बानपुर-टीकमगढ़ बैरियर के पास स्थित बाड़ाघाट के निकट एक लग्जरी कार से मध्य प्रदेश निर्मित देसी शराब का जखीरा बरामद किया, जिसे चुनाव में खपाने के लिए जिले लाया जा रहा था, मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकला।
पुलिस ने लगाए हैं बैरियर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सीमावर्ती इलाकों में बैरियर क्रियाशील हो गए हैं। साथ ही चुनाव के दौरान अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं सर्किल प्रभारियों के पर्यवेक्षण धरपकड़ अभियान चलाया है, जिसमें एसओजी टीम को भी लगाया गया है।
महरौनी क्षेत्राािकारी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बानपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर एसओजी टीम के साथ बानपुर-टीकमगढ़ बैरियर के पास स्थित बाड़ाघाट के निकट मध्य प्रदेश की तरफ से आ रही आर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड मारुति सुजूकी कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर उसमें मौजूद एक युवक गाड़ी से कूदकर भाग गया।
घेराबंदी कर युवक को पकड़ा
पुलिस पार्टी ने तत्काल घेराबन्दी कर उसमें एक युवक को पकड़ लिया और जब कार की डिक्की खुलवाई गई तो उसमें कुल 80 गत्ते, जिसमें प्रत्येक कार्टून में 48 क्वार्टर, उसमें से 20 कार्टून के गत्तों में प्रिंस देसी मदिरा लैमन प्लेन, देसी मदिरा, मसाला, ऑरेन्ज ब्राण्ड कुल 691 लीटर शराब बरामद की गई।
पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम रमेश यादव निवासी सिविल लाइन क्षेत्रपाल मन्दिर के पीछे बताया तथा भागे हुए युवक का नाम विनोद राय निवासी ग्राम मसौरा थाना कोतवाली बताया।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: फतेहपुर सीकरी से बसपा ने प्रत्याशी किया घाेषित, राम निवास शर्मा करेंगे 'हाथी की सवारी', ऐसा है राजनीतिक सफर
बरामद हुई देशी शराब को वह जनपद निवाड़ी अंतर्गत हरपालपुर मध्य प्रदेश से खरीद कर ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया, जबकि विनोद मौके से भाग गया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।ये भी पढ़ेंः Agra Crime News: सहेली के घर से लौट रही छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास, सांप्रदायिक तनाव, गांव में फोर्स तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इस टीम को मिली सफलता
विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर, उपनिरीक्षक राहुल राठौड़ (प्रभारी स्वॉट टीम),उपनिरीक्षक मनीष शुक्ला, उपनिरीक्षक प्रवीन गिरि चौकी प्रभारी कचनौंदा, मुख्य आरक्षी भीलेन्द्र सिंह स्वॉट टीम, उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह, मुख्य आरक्षी स्वदेश कुमार स्वॉट टीम, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी शिव वीर सिंह स्वाट टीम, उपनिरीक्षक फारुक अहमद, मुख्य आरक्षी भानुप्रताप स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी चालक दीपक दुबे स्वॉट टीम, कांस्टेबल अरविन्द्र सिंह, मनीष कुमार, प्रशान्त कुमार राजपूत, रविन्द्र कुमार, संदीप कुमार थाना बानपुर।