Move to Jagran APP

Lalitpur: शराब लदी स्कॉर्पियो पलटी तो दूसरी गाड़ी में पेटियां रखकर ले गए कारोबारी, एमपी कनेक्‍शन देख जांच में जुटी पुलिस

सौजना क्षेत्र अंतर्गत सडक़ौरा रोड पर स्थित खेत में बीती रात करीब तीन बजे सफेद रंग की स्कार्पियो कार असंतुलित होकर पलट गई जिससे गाड़ी में रखी मध्य प्रदेश निर्मित देशी शराब की पेटियां खेत में बिखर गईं। गाड़ी में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में फोन करके देशी शराब की पेटियों को दूसरी गाड़ी मौके पर बुलाकर भेज दिया। ग्रामवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 31 Mar 2024 06:27 AM (IST)
Hero Image
Lalitpur: शराब लदी स्कॉर्पियो पलटी तो दूसरी गाड़ी में पेटियां रखकर ले गए कारोबारी।
सौजना/ललितपुर ब्यूरो। सौजना क्षेत्र अंतर्गत सडक़ौरा रोड पर स्थित खेत में बीती रात करीब तीन बजे सफेद रंग की स्कार्पियो कार असंतुलित होकर पलट गई, जिससे गाड़ी में रखी मध्य प्रदेश निर्मित देशी शराब की पेटियां खेत में बिखर गईं।

गाड़ी में मौजूद लोगों ने आनन- फानन में फोन करके देशी शराब की पेटियों को दूसरी गाड़ी मौके पर बुलाकर भेज दिया। ग्रामवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सौजना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो खेत में जगह -जगह मध्य प्रदेश निर्मित शराब के क्वार्टर बिखरे पड़े थे, कुछ खाली पेटियां भी थीं।

ग्रामीणों ने बताया कि मध्य प्रदेश में शराब की दुकान के नये आवंटन के बाद पिछले ठेकेदार की ओर से कम रेट पर शराब यूपी भेजी जा रही थी, जिसे लोकसभा चुनाव में खपाया जाना था। गाड़ी में मौजूद लोग मड़ावरा क्षेत्र के भीकमपुर गाँव के बताए जा रहे हैं। सौजना पुलिस ने मौके पर मिलीं गाड़ि‍यों को जब्त कर जाँच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -

Lok Sabha Election: नाम वापसी के बाद पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों पर तस्वीर साफ, मैदान में अब 80 उम्मीदवार

UP News: ओपी राजभर ने मुख्तार को बताया 'गरीबों का मसीहा', योगी सरकार के मंत्री ने अब्बास अंसारी को क्यों दिया टिकट बताई वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।