Move to Jagran APP

Atiq Ahmad News : अतीक के बेटे के एनकाउंटर से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानिए कब क्‍या हुआ

असद और गुलाम 15 दिन तक दिल्ली में पनाह लेने के बाद यहां से भाग निकले थे। मगर दिल्ली में पकड़े गए असलहा तस्कर और ड्राइवर से मिले सुराग के आधार पर डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार की टीम ने पीछा किया और मुठभेड़ में मार गिराया।

By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 13 Apr 2023 02:35 PM (IST)
Hero Image
Atiq Ahmad News : अतीक के बेटे के एनकाउंटर से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानिए कब क्‍या हुआ
प्रयागराज, मोहम्‍मद अम्‍मार खान। Atiq Ahmad News : मेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार ग‍िराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुल‍िस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद क‍िए हैं।

एनकाउंटर से जुड़ी दस बड़ी बातें

  • 24 फरवरी को सुलेम सराय में जीटी रोड पर अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ताबड़तोड़ गोली चलाई थी। तथा गुड्डू मुस्लिम ने बम मारे थे।
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद इसमें अतीक के बेटे के शामिल होने की बात सामने आई।
  • उमेश पाल की हत्‍या के बाद पुलिस ले अतीक के भाई अशरफ से भी पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी। अशरफ बरेली जेल में बंद था।
  • इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रयागराज से बाहर भागने की सूचना थी।
  • उमेश पाल की हत्या के तीसरे रोज पुलिस ने शूटरों की कार के ड्राइवर अरबाज को नेहरू पार्क के जंगल मे मार गिराया था।
  • कुछ दिन बाद एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान कौंधियारा इलाके में एसओजी के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी।
  • वारदात के बाद असद सहित पांच अभियुक्तों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था।
  • 15 दिन तक दिल्ली में पनाह लेने के बाद दोनों अभियुक्‍त वहां से भाग निकले थे।
  • आरोपी पुलिस से बचने के लिए झांसी की तरफ भाग निकले थे। पुलिस यहीं उनका पीछा कर रही थी।
  • मगर दिल्ली में पकड़े गए असलहा तस्कर और ड्राइवर से मिले सुराग के आधार पर डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार की टीम ने पूछताछ के बाद दोनों का पीछा कर रहे थे।
  • गुरुवार को माफिया अतीक अहमद का बेटा और पांच लाख का इनामी असद उसके साथी गुलाम गुरुवार को झांसी में एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।