SGPGI के 13 डाक्टरों ने दुनिया में बढ़ाया देश का मान, प्रोफेसर धीमान और यूसी घोषाल दोबारा बने टाप रिसर्चर
SGPGI Lucknow संजय गांधी पीजीआइ के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान गैस्ट्रोलाजी के विभागाध्यक्ष और लिवर रोग के प्रसिद्ध प्रोफेसर यूसी घोषाल और नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण प्रसाद को टाप रिसर्चर की सूची में लगातार दूसरी बार शामिल किया गया है।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 12:23 PM (IST)
SGPGI Lucknow: लखनऊ, जागरण संवाददाता। चिकित्सा के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए संजय गांधी पीजीआई के 13 शिक्षकों ने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से जारी दुनिया के शीर्ष 2 फ़ीसदी वैज्ञानिकों की सूची में स्थान हासिल किया है। विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में भारत के कुल 3352 शोधकर्ता है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल विश्व के 2 फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी करती है। इसमें हर क्षेत्र के शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है। टाप रिसर्चर की इस सूची में हेप्टोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके धीमान, गैस्ट्रोलाजी के विभागाध्यक्ष और लिवर रोग के प्रसिद्ध प्रोफेसर यूसी घोषाल और नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण प्रसाद को लगातार दूसरी बार शामिल किया गया है।
पिछले वर्ष की सूची में शामिल सेवानिवृत्त प्रो. राकेश गुप्ता, प्रो. सरिता अग्रवाल, प्रो. गौरव अग्रवाल और डा. आलोक को जगह नहीं मिला है। इस साल की सूची में नए शोध विज्ञानी क्लीनिकल इम्यूलोजाजी के प्रो. दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा,सीसीएम डा. मोहन , बायोस्टेटिक्स विभाग डा. प्रभाकर मिश्रा और नेफ्रोलॉजी विभाग से सेवानिवृत्त डा. राम देवी शामिल की गई है।
इन चिकित्सकों ने बढ़ाया संस्थान का गौरव : संजय गांधी पीजीआई के निदेशक और हेप्टोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ राधा कृष्ण धीमान, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. उदय चंद्र घोषाल, नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण प्रसाद, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रोफेसर और वर्तमान में जिपमर पुडुचेरी के डायरेक्टर प्रो. राकेश अग्रवाल, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो.उज्जवल पोद्दार, एंडोक्रिनोलॉजी के डॉ रोहित सिन्हा, न्यूरोलॉजी की प्रो. जयंती कालिता, न्यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त प्रो. यूके मिश्रा, गैस्ट्रो सर्जरी के सेवानिवृत्त प्रो. विनय कपूर पिछले वर्ष की सूची में शामिल थे।
संजय गांधी पीजीआई के 13 शिक्षकों के नाम आने पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राधा के धीमन ने खुशी जाहिर करते हुए चयनित शिक्षकों के साथ-साथ संस्थान को भी बधाई दी है. प्रोफेसर धीमान जो खुद ही इन दो प्रतिशत में शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।