Move to Jagran APP

Lucknow News: बार‍िश के बाद स्ट्रीट लाइट के खंभे में उतरा करंट, छात्रा की चपेट में आकर मौत

राजधानी लखनऊ में 16 वर्षीय छात्रा की खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। छात्रा एलडीए कालोनी में रहती थी। शनिवार रात फिनिक्स मॉल के पास स्थित इंस्टीट्यूट से पढ़कर घर लौट रही थी। इस बीच उसने सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे को पकड़ लिया और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Mon, 07 Aug 2023 05:10 PM (IST)
Hero Image
खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर छात्रा की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ में द‍िल्‍ली जैसा हादसा सामने आया है। बारिश के बाद स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट उतर आने से 16 वर्षीय छात्रा की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बीते शन‍िवार की रात फिनिक्स मॉल के पास हुई। छात्रा कोचिंग से घर जा रही थी, तभी हादसा हुआ।

खंभे को आ रहा था करंट, पकड़ते ही छात्रा की मौत 

कानपुर रोड एलडीए कालोनी में रहने वाली दृष्टि द्विवेदी शनिवार रात फिनिक्स मॉल के पास स्थित इंस्टीट्यूट से पढ़कर घर जाने के लिए निकली। इस बीच उसने सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे को पकड़ लिया। खंभे में करंट आ रहा था, जिससे वह झुलस कर गिर गई। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े।

Pratapgarh: 'ज‍िंदगी से थक गई हूं', नोट में ये बातें ल‍िख युवती ने क‍िया सुसाइड; शादी तय होने के बाद उठाया कदम

सूरत में नौकरी करते हैं प‍िता 

पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे लेकर अपोलो अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।

Gorakhpur: आटो से खींचकर युवती से दरिंदगी करने वाले छह घंटे में दबोचे गए, 72 घंटे में दाखिल हुई चार्जशीट

इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह के मुताबिक, किशोरी के पास से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई। इसके बाद कोचिंग के माध्यम से उसके घरवालों को सूचना दी गई। पिता मुन्नू द्विवेदी सूरत में नौकरी करते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।