Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया दुख; मुआवजे का एलान

Unnao Accident यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास बुधवार तड़के 530 बजे बड़ा हादसा हुआ। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 10 Jul 2024 10:35 AM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद क्रेन से बस को हटवाते पुल‍िसकर्मी।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया। बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बच्‍चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 19 लोग घायल हो गए। इस हादसे पर राष्‍ट्रपत‍ि द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ है। स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया। इसी बीच मौके पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया।

ब‍िहार से द‍िल्‍ली जा रही थी बस 

सीओ अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जिसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे, चालक को झपकी लगने से हादसे की संभावना है। दिवंगत लोगों व घायलों के नाम पते की जानकारी कराई जा रही है, सभी को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह ने पहले घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की फिर सीएचसी में घायलों से जानकारी ली। डॉक्टरों को इलाज के निर्देश दिए।

दो मृतकों की हुई शिनाख्त

1. 27 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र लाखन लाल, निवासी ब्लॉक रोड नगर पंचायत शिवहर, बिहार

2. 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित पुत्र कमेश्वर, निवासी लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया शिवहर, बिहार

घायलों की सूची

1- दिलशाद निवासी मोदीपुरम, मेरठ

2-साहिल निवासी मोदीपुरम, मेरठ

3-फुममामन निवासी नबी करीम दिल्ली

4-सलीम निवासी पिसारा कोठी मोतीहारी, बिहार

5-चांदनी निवासी अदनपुरा दिल्ली

6-शबाना निवासी अजनपुरा दिल्ली

7-सनामा निवासी अजनपुरा दिल्ली

8-मोहम्मद सद्दाम निवासी शिवहर, बिहार

9-रजनीश कुमार निवासी जहांगीरपुर शिवहर, बिहार

10-राज निवास प्रसाद निवासी सीतामढ़ी, बिहार

11-लाल बाबू दास निवासी हिरोता शिवहर, बिहार

12-रामप्रवेश कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

13-भारत भूषण कुमार निवासी हिरम्मा शिवहर, बिहार

14-मोहम्मद शकील निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

15-तौफीक निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

16-मुन्नी खातून निवासी कमला मार्केट, दिल्ली

17-उरसेद निवासी चांदनी चौक काजी हाउस दिल्ली

18-नीतू निवासी मनहरा शिवहर, बिहार

19- संतोष कुमार निवासी पिपराही शिवहर, बिहार

सीएम योगी ने ल‍िया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए।

उन्नाव, कानपुर के सभी अस्‍पतालों को क‍िया गया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, 18 लोगों के हताहत और 19 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।'' उन्‍होंने बताया क‍ि ज्यादातर घायल बिहार के हैं, हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। घटना के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है।

घटना के संबंध में इन नंबरों पर प्राप्‍त कर सकते हैं जानकारी

1. 0515-2970766

2. 0515-2970767

3. टोल फ्री नंबर- 1077

4. 9651432703

5. 9454417447

6. 8081211289

यह भी पढ़ें: यूपी के अमेठी में भीषण हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई बस, पांच यात्रियों की मौत

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा; ऑटो और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 3 जख्मी