बीत गया 2023… इस साल यूपी में घटी ऐसी वारदातें जिन्होंने लोगों को हिला दिया, क्या आपने भी सुना?
आज साल का आखिरी दिन है और इसके साथ ही यह साल सिर्फ यादों में रह जाएगा। इस पूरे साल उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं ऐसी घटी जिन्होंने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इन घटनाओं में गैंगस्टरों की हत्या से लेकर लूट की खौफनाक वारदातें शामिल हो चली हैं। आइए नए साल के स्वागत से पहले एक बार साल 2023 की सनसनीखेज घटनाओं पर क्रमवार नजर डालते हैं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आज साल का आखिरी दिन है और इसके साथ ही यह साल सिर्फ यादों में रह जाएगा। इस पूरे साल उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं ऐसी घटी, जिन्होंने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इन घटनाओं में गैंगस्टरों की हत्या से लेकर लूट की खौफनाक वारदातें शामिल हो चली हैं।
आइए नए साल के स्वागत से पहले एक बार साल 2023 की सनसनीखेज घटनाओं पर क्रमवार नजर डालते हैं-
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड
साल की शुरुआत में फरवरी महीने में उमेश पाल की हत्या हुई। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के गवाह थे। राजू पाल की हत्या मामले में माफिया अतीक अहमद का भी नाम था, इस वजह से माफिया अतीक अहमद उमेश को अपना दुश्मन मानता था। माफिया अतीक बेशक उस वक्त अहमदाबाद की जेल में बंद था, लेकिन माना जाता है कि उसने अपने बेटों और गुर्गों की मदद से उमेश पाल की हत्या करवाई। उमेश की हत्या 24 फरवरी 2023 को उसके गली के बाहर की गई थी।प्रयागराज में ही मारे गए अतीक और अशरफ
उमेश पाल की हत्या के बाद प्रदेश में खौफ का माहौल बन गया था। इस मामले में जांच शुरू हुई, जो माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ तक पहुंची। माफिया अतीक को अहमदाबाद से प्रयागराज लाया गया था। इसके साथ ही बरेली जेल में अशरफ को भी कोर्ट में हाजिर किया गया। पेशी के दिन 15 अप्रैल 2023 को दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां से वापस लौटते समय मीडियाकर्मियों की भी भीड़ में शामिल तीन बदमाशों शूटर अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने अतीक अहमद और अशरफ को गोलियों से भून दिया था।
लखनऊ कोर्ट में गैंगस्टर जीवा की हत्या
गैंगस्टर जीवा एक हाई प्रोफाइल गैंगस्टर हुआ करता था। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों से लेकर प्रशासन तक के लिए सिर दर्द बन गया था। 07 जून 2023 को कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इस हत्याकांड में हत्यारे वकील बनकर आए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।