Railway News: हरिहरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें तीन महीने रहेंगी कैंसल, रेलवे ने जारी किया आदेश; देखें लिस्ट
रेलवे कोहरे के नाम पर एक दिसंबर से 29 फरवरी तक कई ट्रेनों के फेरे भी घटाएगा। रेलवे कैफियात एक्सप्रेसअवध असम एक्सप्रेस मऊ-आनंद विहार वाया अयोध्या एक्सप्रेस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेसग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी- नई दिल्ली सुपरफास्ट चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के फेरों को घटाएगा। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि प्रभावित ट्रेनों की जानकारी 139 पूछताछ सेवा पर भी उपलब्ध है।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 14 Nov 2023 08:39 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे ने कोहरे के नाम पर इस बार भी कई ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से गुजरने वाली 25 ट्रेनें दो दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों की आवृत्ति में कमी भी की जाएगी।
अंबाला कैंट-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक और बरौनी-अंबाला कैंट हरिहरनाथ एक्सप्रेस चार दिसंबर से 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तक, प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस तीन दिसंबर से तीन मार्च तक, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक और जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस आठ दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त होगी।
यह ट्रेनें भी होंगी निरस्त
नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक
मालदा नई दिल्ली एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च तक
वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तकबरेली-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तकप्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 29 फरवरीयोगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस चार दिसंबर से एक मार्चटाटानगर-अमृतसर जलियावालाबाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरीअमृतसर-टाटानगर जलियावालाबाग एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च
आनंद विहार -गोरखपुर एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तकगोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी तकजयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल तीन दिसंबर से एक मार्च तकअमृतसर-जयनगर क्लोन स्पेशल एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।