Move to Jagran APP

जनेश्वर मिश्र पार्क में बनेगा 55 फीट ऊंचा डायनासोर, अत्याधुनिक सेंसर से होगा लैस; IAS रोशन जैकब ने की समीक्षा

जनेश्वर मिश्र पार्क में जल्द ही दर्शकों को 55 फीट ऊंचा डायनासोर दिखाई देगा। यहां बन रहे जुरासिक पार्क में डायनासोर की प्री-रिकार्डेड आवाज रोमांच बढ़ाएंगी। सोमवार को मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब और एलडीए उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्यदायी संस्था के साथ बैठक कर निर्माणाधीन जुरासिक पार्क की समीक्षा की। जुरासिक पार्क में डायनासोर गाडजिला किंगकांग व मैमथ के रियल साइज माडल लगाए जाएंगे।

By Nishant Yadav Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 19 Mar 2024 07:58 AM (IST)
Hero Image
जनेश्वर मिश्र पार्क में बनेगा 55 फीट ऊंचा डायनासोर, मंडलायुक्त रोशन जैकब ने की समीक्षा
जागरण संवाददाता, लखनऊ। जनेश्वर मिश्र पार्क में जल्द ही दर्शकों को 55 फीट ऊंचा डायनासोर दिखाई देगा। यहां बन रहे जुरासिक पार्क में डायनासोर की प्री-रिकार्डेड आवाज रोमांच बढ़ाएंगी। सोमवार को मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब और एलडीए उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कार्यदायी संस्था के साथ बैठक कर निर्माणाधीन जुरासिक पार्क की समीक्षा की।

जुरासिक पार्क में डायनासोर, गाडजिला, किंगकांग व मैमथ के रियल साइज माडल लगाए जाएंगे। यह माडल अत्याधुनिक सेंसर से लैस होंगे, जिससे कि दर्शक डायनासोर के ब्रीथिंग व साइंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इस पार्क को पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनाया जा रहा है।

यूपी का होगा पहला डायनासोर पार्क

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यह यूपी का पहला डायनासोर पार्क होगा। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि जुरासिक पार्क में स्कल्पचर के निर्माण में वाहनों के स्क्रैप और टायर जैसी निष्प्रयोज्य वस्तुओं का उपयोग हो रहा है। जुरासिक पार्क के मुख्य द्वार की ऊंचाई लगभग नौ मीटर होगी और इस पर उड़ने वाले डायनासोर (टेरानोडान) का माडल स्थापित होगा। पार्क में लगभग चार मीटर ऊंचा टाकिंग-ट्री भी लगेगा। यह दर्शकों का स्वागत करने के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा।

पार्क के एक हिस्से में वाटर फाल और डायनासोर स्कल की आकृति वाली गुफा बनायी जाएगी। इसके अलावा यहां डायनासोर राइड भी की जा सकेगी, जोकि पार्क में आने वाले बच्चों व युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि पार्क में एक बड़ा कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। इसके अलावा यहां घूमने आने वाले दर्शकों की सहूलियत के लिए पाथ-वे के किनारे निर्धारित स्थानों पर बैठने की व्यवस्था होगी।

कुछ जगहों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स भी विकसित होंगे। पार्क में आने वाले दर्शकों को डायनासोर की उत्पत्ति से लेकर विलुप्त होने तक की पूरी कहानी से परिचित कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने बेगम हजरत महल पार्क व ग्लोब पार्क में हो रहे विकास एवं सुंदरीकरण में तेजी लाने के आदेश दिए। हुसैनाबाद में बनाए जा रहे फूड कोर्ट व म्यूजियम ब्लाक की धीमी प्रगति पर मंडलायुक्त ने नाराजगी भी जतायी।

अवैध निर्माण सील

एलडीए ने चौक के नाला बेगमगंज स्थित सिंघन वाली गली में लगभग 45 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को सील कर दिया। सहायक अभियंता उदयवीर सिंह, अवर अभियंता शशिभूषण मिश्र व विपिन बिहारी राय ने पुलिस बल के साथ उसे सील किया।

इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में चार गांवों की भूमि होगी अधिग्रहित, कितना हिस्सा व मुआवजा; राजस्व टीम कर रही निर्धारण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।