Move to Jagran APP

Lok Sabha Election Phase 2 voting: दूसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग कल, EVM में कैद होगी 91 प्रत्याशियों की किस्मत

Lok Sabha Election Phase 2 voting गुरुवार को मीडिया से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं छह बजे तक चलेगा। जो भी मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे वे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए 17704 पोलिंग बूथ व 7797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें 3472 संवेदनशील हैं।

By Swati Singh Edited By: Swati Singh Updated: Thu, 25 Apr 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
दूसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग कल, EVM में कैद होगी 91 प्रत्याशियों की किस्मत
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा के चुनाव में दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। गौतम बुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

पिछले चुनाव में इन आठ सीटों में से सात भाजपा और एक बसपा की झोली में गई थीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकलकर मतदान की अपील की है।

सुबह सात बजे से पड़ेंगे वोट

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर सायं छह बजे तक चलेगा। जो भी मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए 17,704 पोलिंग बूथ व 7797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें 3472 संवेदनशील हैं।

कहां कितने मतदाता

मतदाताओं की दृष्टि से सबसे अधिक वोटर गाजियाबाद (29,45,487) में और सबसे कम बागपत (16,53,146) निर्वाचन क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 17,230 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 17,331 बैलेट यूनिट और 17,443 वीवीपैट तैयार किए गए हैं।

सुरक्षा में तैनात हैं अर्धसैनिक बल

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को दी गई है। आकस्मिक स्थिति में मेडिकल सहायता के लिए एयर एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है। हेलीकॉप्टर की लोकेशन अलीगढ़ और एयर एंबुलेंस की मेरठ में होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में 148 आदर्श पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 53 ऐसे बूथ हैं जिसका पूरा प्रबंधन महिलाएं करेंगी, जबकि 35 का युवा और 32 का दिव्यांग।

वेबकास्टिंग से भी होगी निगरानी

मतदान पर नजर रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष प्रेक्षक, आठ सामान्य, पांच पुलिस प्रेक्षक व 12 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 8852 पोलिंग बूथ (50 प्रतिशत) पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिसकी निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर की जाएगी। इसके अलावा 967 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

किस सीट पर कितने मतदाता-प्रत्याशी

लोकसभा क्षेत्र पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल उम्मीदवारों की संख्या
अमरोहा 9,08,551 8,08,035 55 17,16,641 12
मेरठ 10,75,368 9,25,022 140 20,00,530 8
बागपत 8,97,703 7,55,369 74 16,53,146 7
गाजियाबाद 16,23,506 13,21,804 177  29,45,487 14
गौतमबुद्धनगर 14,50,795 12,24,234 119 26,75,148 15
बुलंदशहर 9,75,287 8,84,126 49 18,59,462 6
अलीगढ़ 10,62,470 9,34,652 112 19,97,234 14
मथुरा 10,32,371 8,97,114 65 19,29,550 15
योग 90,26,051 77,50,356 791 1,67,77,198 91

मुख्य बिंदु -

  • -दूसरे चरण में 1,66,20,359 मतदाताओं को वोटर स्लिप की गई वितरित।
  • - मतदाताओं की सुविधा के लिए 32,48,729 वोटर गाइड का किया गया वितरण।
  • - मतदान के दौरान बीएलओ हेल्पडेस्क पर रहेंगे मौजूद।
  • - दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर और वालंटियर की भी होगी व्यवस्था।
  • - वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की मिलेगी जानकारी।
  • - मतदान से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर - 18001801950 पर कराई जा सकेगी दर्ज।
  • - दूसरे चरण में सी विजिल एप पर 536 शिकायतें हुईं दर्ज, 238 सही पाई गईं।
  • - दूसरे चरण से जुड़े लोकसभा क्षेत्रों में 16 मार्च से 24 अप्रैल तक 183 करोड़ रुपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग की गई जब्त।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: दिग्गजों के मुद्दों से लहलहा रही वोट बैंक की फसल, स्थानीय सूरमाओं पर काटने का जिम्मा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।