Corona Active Cases In UP: यूपी में कोरोना के 95 रोगी, जीनोम सीक्वेंसिंग को भेजे जाएंगे सैंपल
Corona Active Cases In UP चीन यूएसए व जापान सहित कुछ देशों में तेजी से बढ़े कोरोना के मरीजों के आंकड़ों ने देश में भी स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 21 Dec 2022 01:34 PM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Corona Active Cases In UP यूपी में अब कोरोना के 95 मरीज हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित तीन नए रोगी मिले हैं। फिर भी चीन, जापान, यूएसए, कोरिया व ब्राजील में तेजी से बढ़ रहे कोरोना रोगियों को देखते हुए फिर से सतर्कता बढ़ाई जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
चीन, यूएसए व जापान सहित कुछ देशों में तेजी से बढ़े रोगी
चीन में कोरोना के ओमिक्रोन का सब वैरिएंट बीएफ.7 के कारण लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अब पर्याप्त सतर्कता बरतने के फिर से निर्देश दिए गए हैं। देश भर में जीनोम सीक्वेंसिंग सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) की 17 लैब हैं जहां पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाती है।
कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा टालने को कसी गई कमर
यूपी के पिछली बार इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (आइजीआइबी), नई दिल्ली सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इस बार भी सैंपल जांच के लिए वहीं भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा किन-किन लैब में जांच के लिए सैंपल भेजा जाए इसके लिए मंथन किया जा रहा है। टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट ट्रिपल टी फार्मूले के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।