संत बनने घर से निकल पड़ा 16 साल का लड़का, स्वामी प्रेमानंद के प्रवचनों का हुआ था असर
आगरा का 16 वर्षीय किशोर स्वामी प्रेमानंद के प्रवचनों से प्रभावित होकर संत बनने के लिए घर से निकल गया। वह वृंदावन पहुंचा लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उसे मथुरा से बरामद कर लिया। पुलिस ने किशोर की काउंसलिंग की और परिजनों को सौंप दिया। यह भी समझाया कि वह पहले शिक्षा हासिल करे और कहीं जाने से पहले परिजनों को सूचित करे।
जागरण संवाददाता, आगरा। वृंदावन के महाराज स्वामी प्रेमानंद के प्रवचनों से प्रभावित होकर उनके अनुयायियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इनमें युवा और किशोरवय अनुयायी भी शामिल हैं।
स्वामी के प्रवचनों से प्रभावित होकर कोतवाली का 16 वर्ष का किशोर परिवार को बिना बताए संत बनने की ठान घर से निकल वृंदावन पहुंच गया। बेटे के गायब होने की सूचना पुलिस को देने पर उसने सीसीटीवी की मदद से किशोर को मथुरा से बरामद किया। उससे बातचीत में मामला खुला।
घर नहीं लौटा तो चिंता हुई…
कोठी इंद्रा भवन धूलियागंज के सुरेशचंद शर्मा की चाय की दुकान है। उनका दसवीं में पढ़ने वाला 16 वर्षीय बेटा शिवम शर्मा नौ सितंबर की सुबह घर से निकल गया। स्वजन को लगा कि स्कूल गया होगा। दोपहर बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। शाम तक अपने स्तर पर खोजने के बाद सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आईएसबीटी पहुंची। वहां से शिवम मथुरा डिपो की बस में बैठता दिखा। मथुरा बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने शुक्रवार को शिवम को बरामद कर लिया।
बातचीत करने पर शिवम शर्मा ने बताया कि वह मोबाइल पर स्वामी प्रेमानंद महाराज के वीडियो देखता था। वह उनके प्रवचनों से वह प्रभावित होकर वह भी संत बनना चाहता है। इसलिए नौ सिंतबर की सुबह वह घर से निकल गया था।
मथुरा पहुंचकर गोवर्धन परिक्रमा की। स्वामी प्रेमानंद महाराज के वृंदावन आश्रम भी प्रवचन सुनने गया था। पुलिस ने शिवम की काउंसलिंग की, कहा कि वह पहले शिक्षा हासिल करे, अगर कहीं जाए तो परिजनों की जानकारी में होना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।