Move to Jagran APP

गो तस्करों से भयभीत औरैया के एक दर्जन मंदिरों में पुजारियों ने छोड़ी पूजा, पलायन

बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कुदरकोट में बाबा भयानकनाथ मंदिर पर 14 अगस्त की रात दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी।

By Ashish MishraEdited By: Updated: Tue, 21 Aug 2018 10:19 AM (IST)
Hero Image
गो तस्करों से भयभीत औरैया के एक दर्जन मंदिरों में पुजारियों ने छोड़ी पूजा, पलायन
औरैया (जेएनएन)। गोकशी के विरोध पर दो साधुओं की हत्या के बाद दहशत का माहौल है। आलम ये है कि कई मंदिरों के पुजारियों ने अपना स्थान छोड़ दिया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कुदरकोट में बाबा भयानकनाथ मंदिर पर 14 अगस्त की रात दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी।

साधुओं की हत्या के बाद आसपास के क्षेत्र में एकांत में बने मंदिरों पर रहने वाले पुजारी भयभीत हैं। ग्राम सराय महाजनांन, लक्ष्मणपुर, चंहैया, हमीरपुर आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों के आसपास बने मंदिरों के पुजारी चले गए हैं। ऐसे में ग्रामीण ही पूजा-पाठ कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस ने दो दिन पूर्व पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया लेकिन पुजारी अभी भी भयभीत हैं। कुछ मंदिरों के पुजारियों ने मोबाइल पर कहा कि उन्हें अनहोनी की आशंका है। इसी वजह से मंदिर छोड़ दिया है।

पुलिस कार्रवाई करती तो न होती साधुओं की हत्या

क्षेत्र के कई मंदिरों पर मौजूद पुजारियों ने कहा कि गोकशी का काम सालों से चल रहा था। कई बार पुलिस को सूचना भी दी गई थी लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोकशों ने विरोध करने पर दो साधुओं की हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं होती। पुजारियों ने कहा कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।