Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: कटिया लगाकर चलाए जा रहे थे एसी, बिजली विभाग ने छापा मारा तो मचा हड़कंप; 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज

यूपी के बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा है। हैदरगंज चार मीनारी मस्जिद और कच्ची कालोनी में छापेमारी कर 14 मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। लोग घरों में एसी और कूलर चोरी की बिजली से चला रहे थे। अभियंताओं ने मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाया और बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कनेक्शन काट दिए हैं।

By Anshu Dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 07 Sep 2024 11:35 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, लखनऊ।   बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए अपट्रान के अधिशासी अभियंता ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार सुबह छह बजे हैदरगंज, चार मीनारी मस्जिद व कच्ची कालोनी में छापा मारा। छापे के दौरान 14 मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई। लोग घरों में एसी व कूलर चोरी की बिजली से चल रहे थे। अभियंताओं ने जगाया और वीडियो बनाकर बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कनेक्शन काट दिए।

अधिशासी अभियंता कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान करीब 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। जांच के दौरान टीम ने पाया कि सभी बिजली चोर कटिया लगाकर चोरी कर रहे थे। इनमें ओम शंकर जायसवाल, मेराज, उसमान, मुन्ना, जग्गू, गुफरान, जैबुनिशा, कल्लो, प्रवीन, मोहसिन, शाहनवाज, विजय, नजमा बेगम और रिजवान के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

अभियंताओं ने बताया कि जुर्माना व एसेसमेंट जमा करने के बाद ही बिजली कनेक्शन जोड़े जांएगे। अगर इस दौरान किसी बिजली चोर ने स्वयं कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

गोमतीनगर, उदयगंज व लक्ष्मणपुरी में रहेगा बिजली संकट

गोमतीनगर के विश्वास खंड बिजली घर से जुड़े विजय खंड एक, दो और उजरियाव में शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा। इस इलाके में पेड़ों की छटाईं के कारण बिजली प्रभावित रहेगी। वहीं, जर्जर तार बदलने के कारण इंदिरा नगर सेक्टर 14 न्यू बिजली घर से संबंधित परमेश्वर विहार में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच बिजली नहीं आएगी।

इंदिरा नगर के अधिशासी अभियंता शोभित दीक्षित ने बताया कि एचएएल बिजली घर से संबंधित नीलगिरी, लक्ष्मणपुरी, ए ब्लाक, कैलाश कुंज, नारायण नगर की बिजली शनिवार को दोपहर दो बजे से चार बजे तक प्रभावित रहेगी। हुसैनगंज के अंतर्गत आने वाले एबट रोड उपकेंद्र से संबंधित उदयगंज व आसपास सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट रहेगा। यहां जर्जर केबल बदलने का काम किया जाएगा।

अपट्रान उपखंड अधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि सात सितंबर को नूरबाड़ी न्यू बिजली घर से संबंधित क्षेत्र नूरबाड़ी, दरगाह, कटरा, रूस्तम नगर, फाजिल नगर, मंसूर नगर, पुराना चबूतरा, काजमैन रोड, नौबस्ता आंशिक, मातादीन रोड व नजफ में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली संकट रहेगा।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन के साथ या अकेले लड़ेगी सपा? अखिलेश यादव ने बता दिया