Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मानव रहित क्रासिंग पर हादसे में मां बेटों समेत चार की मौत

लखनऊ। सुल्तानपुर-जौनपुर रेलखंड पर बेदूपारा गांव की मानव रहित क्रासिंग पर एक कार मालगाड़ी से

By Edited By: Updated: Thu, 14 Aug 2014 09:34 PM (IST)
Hero Image

लखनऊ। सुल्तानपुर-जौनपुर रेलखंड पर बेदूपारा गांव की मानव रहित क्रासिंग पर एक कार मालगाड़ी से टकरा गई। कार में सवार मां व दो बेटों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि इसी परिवार के चार अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखीमपुर के टूटा कुंआ पिपराव निवासी नवीन शर्मा अपनी कार से बहन नूतन, पत्‍‌नी अंशुमान व उसके परिवार को पहुंचाने मड़ियाहूं जौनपुर जा रहे थे। कार में नूतन का बेटा देवव्रत, बेटियां गार्गी व तीन वर्षीय अनुश्रुता तथा भतीजी आराध्या तथा सास अंजनी व अमन सवार थे। कार से यह लोग लम्भुआ कस्बा पार कर बेदूपारा-शंकरपुर मार्ग पर पहुंचे। कार जैसे ही बेदूपारा गांव की रेलवे क्रासिंग पार करने लगे तभी तेजी से आ रही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त होकर फाटक के पार जा गिरी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणो ने सभी को बाहर निकाला तब तक चार लोगों नूतन, देवव्रत, गार्गी व अमन की मौत हो गई। नवीन शर्मा, अंजनी, अनुश्रुता व आराध्या घायल थे। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कार में मिले कागजातों के आधार पर घर वालों को जानकारी दी गई।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें