Move to Jagran APP

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, कंटेनर के साथ 100 मीटर घिसटता चला गया लोडर चालक; धड़ से अलग हुआ सिर

Lucknow Agra Expressway accident बांगरमऊ क्षेत्र में गांव बहलोलपुर के सामने एक्सप्रेसवे पर लोडर का टायर पंचर हो गया। चालक पंकज और खलासी सैफ नीचे उतरकर टायर बदलने लगे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने लोडर में टक्कर मार दी। चालक पंकज कंटेनर में फंसकर 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

By Saurabh Shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 21 May 2024 09:13 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे में एक की दर्दनाक मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, उन्नाव/लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पंचर टायर बदलते समय कंटेनर ने लोडर को टक्कर मार दी। चालक कंटेनर में फंसकर 100 मीटर तक घिसटता चला गया। उसका सिर धड़ से अलग होने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया। वहीं, चपेट में आकर खलासी घायल हो गया। हादसा 19 मई रविवार रात बांगरमऊ के बहलोलपुर गांव के पास हुआ।

गोसाईगंज अमेठी नगर पंचायत के बाजार वार्ड में रहने वाले 25 वर्षीय लोडर चालक पंकज पुत्र रामसुमिरन लोडर चालक थे। रविवार रात वह कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज से आलू लादकर लौट रहा था। रात करीब 10:30 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में गांव बहलोलपुर के सामने एक्सप्रेसवे पर लोडर का टायर पंचर हो गया। चालक पंकज और खलासी सैफ नीचे उतरकर टायर बदलने लगे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने लोडर में टक्कर मार दी।

चालक पंकज कंटेनर में फंसकर 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। लोडर चालक का करीब एक माह पूर्व विवाह हुआ था। उसकी मौत से पत्नी अन्नू, मां पूनम समेत अन्य स्वजन बेहाल हैं।

चर्चा है कि घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी है। लोडर का टायर बदलते समय पुलिस ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए। एक्सप्रेसवे पर प्रीतमपुरवा के पास स्थित चौकी के प्रभारी अचल रावत ने बताया कि लोडर चालक ने उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं दी। हादसा होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई और मौके पर पहुंचकर यूपीडा कर्मियों के साथ राहत बचाव कार्य कर कंटेनर को चालक समेत पकड़ा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

19 को जन्मदिन फिर शादी और मौत भी

एक माह पूर्व 19 अप्रैल को पंकज का विवाह हुआ था। इसी दिन उसका जन्मदिन भी था। सोमवार को शव पहुंचते ही मोहल्ले में मातम छा गया। पिता राम सुमिरन ने बताया कि बेटा रविवार रात कन्नौज से पिकअप में आलू लादकर वापस लौट रहा था। एक्सप्रेस वे पर बांगरमऊ उन्नाव में पिकअप का टायर पंचर हो गया। पंकज ने गाड़ी साइड में लगाकर स्टेपनी लगाई। पंचर पहिये को गाड़ी पर रखते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन न पंकज को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें: घर में साफ-सफाई कर रही थी दो बहनें, कबाड़ उठाते ही निकली चीख, पहुंची पुलिस तो घरवाले छिपाने लगे ये बात, क्यों!

यह भी पढ़ें: डेढ़ करोड़ का सोना लेकर फुर्रर्र हो गया सर्राफ, पकड़े जाने पर बनाया ये बहाना, अब समझौते पर चल रही बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।