Action Against Corruption: लखनऊ की जेल में भी गड़बड़ी, जेल में रहते रजिस्ट्री कराने के मामले में एक्शन
Action Against Corruption in UP लखनऊ जिला जेल में बंद शाइन सिटी संचालक ने जेलर को प्रमाणित पत्र जारी कराया था। वह जेल में बंद किसी को भी यह सुविधा देने के मामले में संदेह के घेरे में हैं।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 11:21 AM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। Action Against Corruption in Jail in Lucknow: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री सतेन्द्र जैन (Satyendra Jain) मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद होने के दौरान मसाज का वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ में भी एक मामला सामने आया है। भले ही दिल्ली में अभी कोई एकशन नहीं हो पाया है, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ की जिला जेल में बंदी को सुविधा मिलने के मामले में एक्शन ले लिया है। सरकार ने जेल में गड़बड़ी की जांच कर अधिकारी को बदल दिया।
लखनऊ जिला जेल में बंद शाइन सिटी संचालक ने जेलर को प्रमाणित पत्र जारी कराया था। वह जेल में बंद किसी को भी यह सुविधा देने के मामले में संदेह के घेरे में हैं। लखनऊ जेल में बंद शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ नसीम की ओर से जारी कराए गए एक पत्र की वास्तविकता की पड़ताल कर रहे डीआइजी जेल शैलेन्द्र मैत्रेय से जांच छीन ली गई है। मामला सामने आने पर शासन के जांच अधिकारी बदलने के निर्देश पर डीजी जेल ने डीआइजी जेल एके सिंह को नया जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इस गंभीर मामले में लखनऊ जेल के अधिकारियों ने डीआइजी मैत्रेय की भूमिका पर सवाल उठाते हुए शिकायत की थी।
सूत्रों का कहना है कि आसिफ ने जेल में बंद रहते एक जमीन की रजिस्ट्री के लिए पावर आफ अटार्नी की थी। इसके लिए जेलर ने प्रमाणित पत्र जारी कराया था। ईडी की शिकायत पर इस मामले की जांच हो रही है
।#WATCH जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए CCTV वीडियो सामने आई है। pic.twitter.com/X6qSAo45eU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
सत्येन्द्र जैन का वीडियो जारी
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन का वीडियो भाजपा की ओर से जारी किया गया है। तिहाड़ जेल में बंद सत्येन्द्र जैन इस वीडियो में मसाज कराते दिख रहे हैं। इस वीडियो को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं। इससे पहले ईडी की ओर से भी कोर्ट में यह कहा गया था कि सत्येन्द्र जैन को नियमों की अनदेखी करते हुए जेल में कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।