Sultanpur News: बीमारी से जूझ रहे मासूम तनमय की मदद के लिए सोनू सूद ने की अपील, अब तक मिले 90 लाख
Sultanpur News मासूम तनमय के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं और समाज के लोग धन इकट्ठा करने के प्रयास में दिन-रात जुटे हुए हैं। प्रख्यात अभिनेता सोनू सूद ने भी बुधवार को एक वीडियो जारी कर लोगों से यथासंभव मदद की अपील की है।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 10:54 PM (IST)
UP News: सुलतानपुर, जेएनएन। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) टाइप - वन नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे मासूम तनमय का जीवन बचाने के लिए अब तक 90 लाख रुपये आ चुके हैं। अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) से लेकर कई हस्तियां मदद की अपील कर रही हैं।
तनमय के पिता सौरमऊ निवासी सुमित सिंह ने बताया कि 90 लाख रुपये जनसहयोग से आए हैं। अब तक सरकार की ओर से मदद की कोई राशि नहीं प्राप्त हुई है। हालांकि, बीते 28 अगस्त को जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद दिलाने के लिए शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।
आठ माह के बच्चे तनमय के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं और समाज के लोग धन इकट्ठा करने के प्रयास में दिन-रात जुटे हुए हैं। वहीं, प्रख्यात अभिनेता सोनू सूद ने भी बुधवार को एक वीडियो जारी कर लोगों से यथासंभव मदद की अपील की है।
दिल्ली के सर गंगाराम हास्पिटल के डाक्टरों ने जांच के बाद इस बीमारी के बारे पता लगाया। उन्होंने सुमित काे बताया कि बच्चे को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की दरकार है। यह इंजेक्शन विदेश की नावार्टिस कंपनी बनाती है।
बेटे तनमय की जान बचाने के लिए पिता ने इंटरनेट मीडिया पर अपील की तो समाज के सभी वर्गाें के लोग आगे आए। लोग खुद मदद करने के साथ ही औरों से भी सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में कादीपुर के शांति देवी इंटर कालेज के बच्चों ने बाजार में दुकानों पर जा-जाकर 16,560 रुपये चंदा जुटाकर खाते में भेज दिए।
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य शांतनु महाराज ने भी लोगों से यथासंभव सहयोग की अपील की है। सुमित सिंह बताते हैं कि इंटरनेट मीडिया पर चले अभियान ने उनके मनोबल को काफी हद तक बढ़ा दिया है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार बच्चे को बचाने के लिए निश्चित रूप से सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।