Railway News: दीपावली और छठ पर्व पर वेटिंग लिस्ट से मिलेगा छुटकारा, 17 ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त बोगी
Railway News दीपावली और छठ पर्व पर भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है। 17 ट्रेनों में 23 अतिरिक्त बोगी लगाने की तैयारी कर ली गई है। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
By Jagran NewsEdited By: Vikas MishraUpdated: Sun, 09 Oct 2022 07:41 AM (IST)
Railway News: लखनऊ, जागरण संवाददाता। दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। रेलवे पूर्वांचल और बिहार जाने वाली 17 ट्रेनों में 23 अतिरिक्त बोगियां लगाकर वेटिंग को कम करेगा। वहीं, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने के आदेश दिए गए हैं। दीपावली पर लखनऊ से वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गोरखपुर सहित प्रदेश के कई शहरों की ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। वहीं, छठ पर्व पर पूर्वांचल की ओर जाने वाली कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर इंटरसिटी, बरौनी एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस सहित दो दर्जन ट्रेनों की वेटिंग 200 से 300 के बीच चल रही है।
ये हैं स्पेशल ट्रेनेंः इस बीच रेलवे नई दिल्ली-दरभंगा और आनंद विहार-मुफ्फरपुर स्पेशल भी चलाएगा। ट्रेन 04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे चलकर लखनऊ से तड़के 3:40 बजे होते हुए अगले दिन शाम चार बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04011 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से शाम छह बजे चलकर अगले दिन लखनऊ सुबह 8:05 बजे होकर नई दिल्ली शाम 4:40 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन 04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर को आनंद विहार से दोपहर 12 बजे चलकर लखनऊ से रात 11:15 बजे होते हुए मुजफ्फरपुर अगले दिन सुबह 10:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 21 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से दोपहर एक बजे चलकर लखनऊ से रात 12: 35 बजे होकर आनंद विहार सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियों की तैयारीः रेलवे ने मरम्मत के लिए कैरिज वर्कशाप में खड़ी बोगियों का कार्य प्राथमिकता पर पूरा करने के आदेश दिए हैं। स्लीपर, एसी थर्ड, एसी सेकेंड, जनरल और एसी चेयरकार की इन अतिरिक्त बोगियों का रैक तैयार किया जाएगा। वेटिंग के हिसाब से गोरखपुर इंटरसिटी, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनों में यह अतिरिक्त बोगियां लगाकर वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म सीटें उपलब्ध होंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।