Move to Jagran APP

UP News: जिला जज को बीच सड़क पर पीटा, पहले मारी टक्कर फिर दबाया गला; हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

बदमाशों ने मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट आशुतोष कुमार सिंह को पीट दिया। पहले उनकी कार को टक्कर मारी और विरोध पर कार से खींच लिया उन्हें पीटा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। अर्दली बचाव में दौड़ा तो आरोपित कार सवार फरार हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Thu, 19 Oct 2023 02:00 AM (IST)
Hero Image
कार में टक्कर मरकर अपर जिला जज को पीटा, गला दबाया, मुकदमा दर्ज
जागरण संवाददाता, लखनऊ। डालीबाग, बटलर-पैलेस रोड पर मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कार सवार ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, आशुतोष कुमार सिंह की कार में टक्कर मारकर उन्हें रोका। विरोध पर कार से खींच लिया उन्हें पीटा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।

अर्दली बचाव में दौड़ा तो आरोपित कार सवार फरार हो गया। हजरतगंज पुलिस ने अपर जिला जज की तहरीर पर आरोपित कार सवार के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपित कार सवार की तलाश में दबिश दे रही हैं।

धमकी देते हुए फरार हो गया आरोपी

अपर जिला जज आशुतोष कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार देर शाम 7:40 बजे वह अपने आवास डालीबाग से कार से निकले। बटलर पैलेस वाली रोड पर एक सैलून के पास पीछे से आए कार सवार ने गाड़ी में टक्कर मारकर रोका। विरोध पर कॉलर पकड़ लिया, गाली-गलौज करते हुए नीचे कार से बाहर निकाल लिया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। अर्दली गौरव वर्मा ने विरोध किया तो कार सवार गाली-गलौज और धमकी देते हुए फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-  10 रुपए के ल‍िए अमेरिकी महिला पर्यटक से दुर्व्यवहार, बस कंडक्टर बोला- खुले पैसे नहीं हैं तो वापस जाओ, फ‍िर...

जज ने दर्ज कराई शिकायत

घटना की लिखित तहरीर हजरतगंज कोतवाली में दी। उन्होंने बताया कि आरोपित कार सवार की उम्र करीब 28 वर्ष है। उसकी दाढ़ी और बाल बढ़े हुए थे। पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सीसी फुटेज और कार नंबर (यूपी 32 एनडब्ल्यू 1748) के आधार पर आरोपित हमलावर की तलाश की जा रही है। कार निरालानगर में रहने वाली गुलनार खान के नाम से रजिस्टर्ड है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।