Aditya L1 Mission 2023: हसन भी आदित्य एल-1 मिशन का हिस्सा, लखनऊ विश्वविद्यालय से की थी पढ़ाई
Aditya L1 Mission 2023 मोहम्मद हसन मेधावी छात्रों में शामिल रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद उन्होंने बीएचयू से एमएससी व पीएचड़ी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उनका चयन इसरो में हुआ। वह हमेशा से अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जाने को उत्सुक थे। इसी में करियर भी बनाना चाहते थे। अपनी मेहनत व लगन की वजह से वह आज आदित्य एल-1 मिशन से जुड़े हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 02 Sep 2023 06:07 AM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से शनिवार को भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 मिशन लांच किया जाएगा। इस मिशन की टीम में लखनऊ विश्वविद्यालय पूर्व छात्र और वैज्ञानिक मोहम्मद हसन भी जुड़े हैं।
वह इसरो मुख्यालय में साइंस प्रोग्राम आफिस में प्रोग्राम मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। लवि की खगोल शास्त्र विभाग की डा. अलका मिश्रा ने बताया कि छात्र मोहम्मद हसन ने लखनऊ विश्वविद्यालय से गणित, खगोल और भौतिक विज्ञान विषय के साथ 2004 से 2006 तक पढ़ाई कर बीएससी की डिग्री पूरी की थी।
मेधावी छात्र रहे
वह मेधावी छात्रों में शामिल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बीएचयू से एमएससी व पीएचड़ी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उनका चयन इसरो में हुआ। वह हमेशा से अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जाने को उत्सुक थे। इसी में करियर भी बनाना चाहते थे। अपनी मेहनत व लगन की वजह से वह आज आदित्य एल-1 मिशन से जुड़े हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय में इन पाठ्यक्रमों में सीधे दाखिला
लखनऊ विश्वविद्यालय अब बीटेक, बीफार्मा व एमसीए पाठ्यक्रम में सीधे दाखिले लेगा। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) को सम्बद्धता मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलते देख अब तक काउंसिलिंग नहीं शुरू हो पाई है। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्वयं प्रवेश लेने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को लवि ने इसके लिए सात सितंबर तक आनलाइन पंजीकरण का मौका देते हुए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है।
विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in देख सकते हैं। लवि में संचालित बीटेक, एमसीए और बीफार्मा की सीटों पर प्रवेश एकेटीयू के माध्यम से लिया जाता है। बाकी खाली सीटें बचने पर लवि अपने स्तर से मेरिट के आधार पर प्रवेश देता है। लेकिन एकेटीयू ने अब तक काउंसिलिंग ही नहीं शुरू की, जिसकी वजह से सत्र लेट होता देख लवि ने खुद ही प्रवेश का निर्णय लिया है। प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेंस, सीयूईटी यूजी व सीयूईटी पीजी की परीक्षा दी है।
वह बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (एआई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन तथा इलेक्ट्रनिकल इंजीनियरिंग, एमसीए व बीफार्मा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।12 को मेरिट, 13 से काउंसिलिंग: 12 सितंबर को मेरिट जारी की जाएगी। 13 से 17 सितंबर तक जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर में आफलाइन काउंसिलिंग होगी।
च्वाइस फिलिंग के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी। बीटेक व बीफार्मा की फीस 60,080 रुपये, एमसीए की फीस 56,080 रुपये है।ये हैं कोर्सवार सीटें: बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 60, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 120, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (एआई) 120, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 60, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 60, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 60, बीफार्मा 100, एमसीए 30 सीटें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।