Lucknow News: भ्रष्टाचार में जल निगम नगरीय का एई बर्खास्त, 33.45 लाख रुपये की होगी वसूली
जल निगम नगरीय के सहायक अभियंता अंकुर श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बलिया में तैनाती के दौरान ठेकेदारों से मिलीभगत कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। उनसे 3345266 रुपये की वसूली के आदेश भी दिए गए हैं क्योंकि उन्होंने बिना अनुमति के सात फर्मों को अनियमित रूप से सामग्री वितरित की थी।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जल निगम नगरीय के सहायक अभियंता (एई) अंकुर श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर पूर्व प्रभारी अधिशासी अभियंता निर्माण खंड जल निगम नगरीय बलिया के पद पर रहने के दौरान ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाने, विभागीय आदेश की अवहेलना, नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप है।
अंकुर श्रीवास्तव से 33,45,266 रुपये की वसूली भी की जाएगी। जल निगम नगरीय के मुख्य अभियंता कार्यालय के अनुसार अंकुर श्रीवास्तव ने बलिया में तैनाती के दौरान मेसर्स सीके इंटरप्राइेजेज, प्रेम सागर सिंह आसन बहदुरा बलिया, मेसर्स बहाबुद्दीन, त्रिभुवन नारायण सिंह, विपिन बिहारी सहित सात फर्मों को अनियमित व नियम विरुद्ध तरीके से स्टोर से सामग्री उपलब्ध कराई गई। जबकि इसके लिए कोई शासनादेश, विभागीय आदेश व उच्चाधिकारियों की अनुमति नहीं ली गई थी। ठेकेदारों को दी गई सामग्री की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक थी।
इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच की तो उन्हें अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें फर्मों को सामग्री देने का कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया था। यही नहीं उन्होंने जांच टीम को सामग्री के समायोजन का कोई कागजात भी नहीं दिया। जिला अधिकारी स्तर से कराई गई जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर अंकुर श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
यही नहीं 33,45,266 रुपये की वसूली उनके देयकों से करने के आदेश दिए गए हैं। यदि वसूली पूरी नहीं हो पाई तो तो शेष धनराशि की वसूली कोर्ट के माध्यम से संबंधित खंड से करने के आदेश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।