UP News: 63 जिलों में बनाए जा रहे हैं 66 कल्याण मंडप, पोर्टल पर होगी ऑनलाइन बुकिंग… इतना होगा किराया
उत्तर प्रदेश सरकार शहरों में आम लोगों के लिए सस्ते किराए पर कल्याण मंडप बनवा रही है। अब तक 39 मंडप बन चुके हैं और छह और तैयार हो रहे हैं। इन मंडपों की बुकिंग ऑनलाइन होगी जिसका किराया 12450 रुपये से शुरू है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 63 जिलों में 66 मंडपम परियोजनाएँ चल रही हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नगर विकास विभाग नगर निकायों में आम जनता के लिए कम किराए वाले कल्याण मंडप बना रहा है। अब तक 39 ऐसे कल्याण मंडप बन चुके हैं, जो सस्ते दरों पर शादियों के लिए मिलेंगे। छह और कल्याण मंडप का निर्माण अंतिम चरण में है। इस तरह कुल 45 कल्याण मंडप नगर निकायों को मिल जाएंगे।
इन कल्याण मंडप की ऑनलाइन बुकिंग होगी। इनके लिए न्यूनतम किराया 12,450 रुपये रखा गया है। लगभग 2500 स्क्वायर फीट में बने कल्याण मंडप में चार फ्लोर हैं। इसमें लान की सुविधा फ्री दी जा रही है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 63 जिलों में 66 कल्याण मंडप 'मंडपम' परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसका कुल बजट 260 करोड़ रुपये है। वहीं एक कल्याण मंडप की लागत लगभग 4.70 करोड़ रुपये आ रही है। इसमें एक बहुउद्देशीय हाल, रहने के लिए कमरे, लान व रसोई की व्यवस्था की गई है।
खास बात यह है कि सभी कल्याण मंडप बाहर और अंदर एक ही तरह के बनाए जा रहे हैं। इनकी आनलाइन बुकिंग के लिए पोर्टल https://mandapam.uphq.in बनाया गया है। हालांकि, अभी सिर्फ अयोध्या के कल्याण मंडप की बुकिंग ही आनलाइन उपलब्ध है। अन्य की जानकारी भी जल्द ही पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इन जिलों को मिले हैं कल्याण मंडप
अयोध्या, अलीगढ़, गोरखपुर, मऊ, अंबेडकरनगर, अमरोहा, आजमगढ़, बस्ती, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, कौशांबी, लखनऊ, महराजगंज , पीलीभीत, प्रतापगढ़, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, आगरा, भदोही, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कौशांबी, पडरौना, लखीमपुर खीरी, मथुरा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत कबीर नगर शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, वाराणसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।