यूपी उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- यूपी के वोटरों ने...
सीएम योगी ने कुंदरकी में भी जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर जोर दिया था। वहीं अब सीएम योगी ने जीत पर खुशी जाहिर की है। योगी ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी की कुशल रणनीति और मागदर्शन का नतीजा है। बता दें कि कुंदरकी में भी भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है।
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। यूपी उपचुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने लगभग 7 सीटों पर बढ़ी बढ़त बनाई हुई है। इनमें से कई सीटों पर भाजपा की जीत की औपचारिक घोषणा भी हो चुकी है। वहीं यूपी उपचुनाव में जीत के बाद अब सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने जीत के बाद इस जीत को पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़ी जीत बताया है।
सीएम योगी बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
सीएम योगी ने यूपी उपचुनाव के नतीजों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! सीएम योगी ने आगे कहा कि बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।