Lucknow: PFI पर प्रतिबंध के बाद कड़ी सुरक्षा में हुई जुमे की नमाज, 61 संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहा पुलिस बल
Lucknow Latest News पीएएफआइ पर प्रतिबंध लगने के बाद लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई। शहर के 61 संवेदनशील स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन से संदिग्धों पर नजर रखी गई।
By Jagran NewsEdited By: Vikas MishraUpdated: Fri, 30 Sep 2022 03:55 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने और ताबड़तोड़ हो रहीं कार्रवाई के मद्देनजर जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हुई। पुराने लखनऊ में चिन्हित 61 संवेदनशील स्थलों पर नमाज के दौरान भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से अराकतत्वों पर नजर रखी गई। टीले वाली मस्जिद, बिल्लौचपुरा स्थित दो मस्जिदों, मदेयगंज मसालची टोला मस्जिद, नादान महल मस्जिद, बुलाकी अड्डा मस्जिद और ऐशबाग ईदगाह के आस पास सबसे अधिक पुलिस की सतर्कता रही।
टीले वाली मस्जिद पर एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा, इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मस्जिद के आस पास और सामने सीसी कैमरे लगाए गए। ड्रोन से निगरानी की गई। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुराने लखनऊ की पुलिस टीम ने 61 संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा 70 मस्जिदें ऐसी हैं जहां अधिक भीड़ होती है। वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। पुराने लखनऊ में 550 मस्जिदें हैं। इसको लेकर पुराने शहर को 37 सेक्टरों में बांटा गया है।
इन सभी स्थानों पर अर्धसैनिक बल और पुलिस बल तैनात किया गया है।लोगों को पहले ही समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया था। एसीपी चौक ने बताया कि लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थी। दोपहर नमाज शांति पूर्ण ढंग से हुई। मस्जिदों मेंं नमाज अदा करने के बाद लोग शांतिपूर्ण तरह से अपने घरों और कार्यस्थल को चले गए। नमाज के समय से पूर्व ही टीले वाली मस्जिद समेत अन्य स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।