यूपी उपचुनाव के नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और...
यूपी उपचुनाव में सपा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। यूपी की 9 सीटों पर भाजपा ने 7 सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं सपा ने सीसामाऊ और करहल में जीत दर्ज की है। बता दें कि कुंदरकी सीट पर भी भाजपा ने करीब 31 सालों बाद हार का सूखा खत्म कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह जीत की दहलीज पर पहुंच गए हैं।
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने 9 सीटों में से 7 सीटों पर लगभग जीत हासिल कर ली है। फिलहाल कई सीटों पर अभी जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है। बता दें कि सीएम योगी ने भाजपा की जीत का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया है तो वहीं जीतने वाले प्रत्याशियों को भी बधाई दी है। वहीं अब उपचुनाव में सपा के खराब प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश ने बताया 'इलेक्शन’ को ‘करप्शन’
‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं।
अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है……
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 23, 2024
अखिलेश यादव ने सपा के खराब प्रदर्शन पर कहा कि 'इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अखिलेश ने आगे कहा कि अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।