गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद अहमद मुर्तजा अब्बासी की नेपाल के रास्ते सीरिया भागने की थी योजना
Gorakhnath Temple Attack News गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमला करने वाला अहमद मुर्तजा के दो वीडियो सामने आये हैं जिसमें वह खुद मंदिर में हमले के पीछे सीएए व एनआरसी को लेकर उसके भीतर भरे गुस्से के चलते यह कदम उठाने की बात मान रहा है।
By Umesh TiwariEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2022 02:04 AM (IST)
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। गोरखनाथ मंदिर परिसर में हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी कट्टरपंथियों से इस कदर प्रभावित था कि उसे अपनी जान की परवाह भी नहीं थी। उसके दिल और दिमाग में कुछ ऐसा करने का जुनून सवार था, जिससे वह जिहाद को सही ठहरा सके।
मुर्तजा के दो वीडियो सामने आये हैं, जिसमें वह खुद गोरखनाथ मंदिर में हमले के पीछे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व नेशनल रजिस्टर फार सिटीजन (एनआरसी) को लेकर उसके भीतर भरे गुस्से के चलते यह कदम उठाने की बात मान रहा है। दोनों वीडियो रविवार को मंदिर परिसर में हुए हमले की घटना के बाद तब के बताये जा रहे हैं, जब उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
मुर्तजा वीडियो में कर्नाटक का भी जिक्र कर रहा है, जिससे उसका इशारा हिजाब प्रकरण से है। हमले के बाद मुर्तजा की योजना नेपाल के रास्ते सीरिया भागने की थी। अब जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुर्तजा के उन साथियों को तलाशने की है, जो उसकी तरह कट्टरपंथियों के संपर्क में हैं। एटीएस संदेह के घेरे में आये कई युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
एटीएस की छानबीन में यह भी सामने आया है कि उसने मुंबई में अपना पासपोर्ट भी बनवाया था और कुछ माह पूर्व वह दुबई भी गया था। इसकी भी छानबीन तेज कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि एटीएस ने गुरुवार को मुर्तजा की मां व अन्य स्वजन से भी पूछताछ की है। हालांकि अधिकारी इसे लेकर कुछ कहने से इन्कार कर रहे हैं। मुर्तजा के बैंक खातों व सीरिया भेजी गई रकम की भी गहनता से छानबीन की जा रही है।
वीडियो में मुर्तजा हमले से पहले नेपाल से आने व साढ़े चार-पांच सौ रुपये में हमले में प्रयुक्त हथियार खरीदने की बात भी स्वीकार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि मुर्तजा पर संदेह होने पर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी एटीएस को जानकारी दी थी। जिसके बाद उसके बारे में छानबीन शुरू कर दी गई थी। पुलिस की गतिविधियों की भनक लगने पर मुर्तजा हड़बड़ा गया था और गोरखनाथ मंदिर पर हमले की योजना बना डाली थी। वीडियो में भी मुर्तजा इसका जिक्र कर रहा है।
मुसलमानों के साथ गलत हो रहा : मुर्तजा के जो दो वीडियो सामने आये हैं, उनमें पहला एक मिनट 46 सेकेंड का तथा दूसरा एक मिनट 59 सेकेंड का है। वीडियो में वह अजीब मनोदशा में नजर आ रहा है। कह रहा है कि ' टेंपो पर चढ़े गोरखपुर के लिए। चालक से हमने कहा गोरखनाथ में ही रुकवा देना। वहां पुलिस है उसी पर हम अपना कुछ कर देंगे। फिर हम भी चले जाएंगे। काम तमाम हो जाएगा। न हम रहेंगे... इस तरह से हमारे थाट ....बुहत से एंगल से सोच रहे थे जस्टीफाई करने का कि हां देखो ये सीएए-एनआरसी भी कर रहे हैं तो गलत हो रहा है। हमारे साथ जो गलत हुआ वह तो .....इसके मतलब कोई काम होने से पहले आदमी जस्टीफिकेशन भी तो बनाता है। उसको मैं जस्टीफिकेशन दे रहा था कि ... मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। कर्नाटक में ये हो रहा है वो हो रहा है। अब कोई नहीं करेगा ....थक गया था सोचते-सोचते .... मैं बोला कर ही दो भाई।
वीडियो समेत सभी बिंदुओं पर हो रही पड़ताल : एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सामने आए दोनों वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। एटीएस कई बिंदुओं पर छानबीन करने के साथ ही अब तक सामने आये तथ्यों का सत्यापन करा रही है। मुर्तजा के लैपटाप व मोबाइल की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।जरूरत पड़ी तो करायेंगे मेंटल टेस्ट : एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि जरूरत पड़ी तो विशेषज्ञों से मुर्तजा का मानसिक परीक्षण कराया जाएगा और वही तथ्य कोर्ट में मान्य होते हैं। मुर्तजा के परिवार पर 36 लाख रुपये का लोन होने के सवाल पर एडीजी ने कहा कि इससे पुलिस का कोई सरोकार नहीं है।
यह भी पढ़ें : हथियार बनाने व चलाने के वीडियो खूब देखता था गोरखनाथ मंदिर का हमलावर मुर्तजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।