Move to Jagran APP

UP News: एके शर्मा ने कहा- ऊर्जा व नगरीय विकास के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का करेंगे उपयोग, विकास की अपार संभावनाएं

उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में यूपी के व‍िकास के ल‍िए प्रयासरत है। नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस संबंध में एशियाई विकास बैंक के कंट्री डायरेक्टर मि. केनिची योकोयामा से मुलाकत कर यूपी के व‍िकास में सहयोग के ल‍िए चर्चा की।

By Prabhapunj MishraEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2022 10:17 AM (IST)
Hero Image
एके शर्मा ने कहा- ऊर्जा व नगरीय विकास के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का करेंगे उपयोग
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में एशियन विकास बैंक की सहायता से विकास के बहुत कार्य किए जा सकते हैं। ऊर्जा व नगर विकास के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं।

ऊर्जा के क्षेत्र में एडीबी की सहायता से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जर्जर तारों को बदलकर उसके स्थान पर एबीसी केबल लगाने और बिजली के आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के लिए भी सहयोग लिया जा रहा है और आगे भी इन क्षेत्रों में सहयोग मिले इस पर भी चर्चा हुई है। 

ऊर्जा मंत्री शर्मा से एशियाई विकास बैंक के कंट्री डायरेक्टर मि. केनिची योकोयामा ने अपने प्रतिनिधियों तकेयो कोनिशी व विवेक विशाल के साथ मुलाकात की। मंत्री ने एडीबी प्रतिनिधियों के साथ ऊर्जा व नगरीय विकास के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के प्रयोग व नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के संभावित क्षेत्रों के विकास पर चर्चा की।

साथ ही ट्रांसफार्मर्स व फीडरों की ओवरलोड‍िंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एडीबी की सहायता से इस पर अध्ययन करने व कमियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। इसी तरह बिजली के पारेषण व वितरण की व्यवस्था को सु²ढ़ करने व थर्मल, हाइड्रो व नवीनीकृत ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी एडीबी की तकनीकी सहायता लेने पर चर्चा हुई।

मंत्री ने नगरीय विकास के लिए नगरीय क्षेत्रों की उचित प्लान‍िंग के साथ नगर के मुख्य क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ाने व लोगों को सुगम यातायात मिले, इसके लिए सक्षम यातायात विकसित करने व इन क्षेत्रों में जल संसाधनों को विकसित करने पर भी चर्चा की। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों की साफ-सफाई से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों, कूड़ा कचरे के व्यवस्थापन के लिए एडीबी की सहायता मिले, ताकि सालिड व लिक्विड कूड़े के निस्तारण के साथ ही संसाधनों को विकसित करने पर भी सहमति बनी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।