अखिलेश ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार देने के SC के निर्णय का किया स्वागत, बोले- पीएम केयर फंड का भी हो खुलासा
अखिलेश ने कहा ये भाजपा की नाजायज नीतियों का भंडाफोड़ है। ये निर्णय भाजपा-भ्रष्टाचार के बॉन्ड का भी खुलासा है। जनता कह रही है लगे हाथ भाजपाइयों द्वारा लाए गए तथाकथित पीएम केयर फंड और तरह-तरह के भाजपाई चंदों पर भी खुलासा होना चाहिए। जब करदाताओं दुकानदारों कारोबारियों से पिछले दसों वर्षों का हिसाब मांगा जाता है तो भाजपा से क्यों नहीं मांगा जाए।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार देने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा चुनावी बॉन्ड की अवैधानिकता और तत्काल खात्मे का माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय लोकतंत्र के पुनर्जीवन के लिए स्वागत योग्य है।
अखिलेश ने कहा, ये भाजपा की नाजायज नीतियों का भंडाफोड़ है। ये निर्णय भाजपा-भ्रष्टाचार के बॉन्ड का भी खुलासा है। जनता कह रही है लगे हाथ भाजपाइयों द्वारा लाए गए तथाकथित पीएम केयर फंड और तरह-तरह के भाजपाई चंदों पर भी खुलासा होना चाहिए। जब करदाताओं, दुकानदारों, कारोबारियों से पिछले दसों वर्षों का हिसाब मांगा जाता है तो भाजपा से क्यों नहीं मांगा जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक एतिहासिक फैसले में विवादास्पद चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-जजों की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी राजनीतिक दल को वित्तीय योगदान देने से बदले में उपकार करने की संभावना बन सकती है।यह भी पढ़ें: चुनावी बॉन्ड क्यों हुआ रद्द? सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मतलब समझें, जानिए किस पर क्या होगा असर?
यह भी पढ़ें: 'मैं पटेल हूं...धोखा, छल-छलावा हमारे खून में नहीं'; सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर पल्लवी पटेल का पलटवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।