शिक्षक की हत्या के मामले में अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- भाजपा का अहंकार प्रशासन पर भी आने लगा है
मुजफ्फरनगर में मूल्यांकन करने वाले शिक्षक की हत्या के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का अहंकार शासन से प्रशासन तक पहुंच गया है। उन्होंने एक पुराने हत्याकांड का जिक्र करते हुए मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या की घटना की निंदा की। अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाया है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुजफ्फरनगर में मूल्यांकन करने वाले शिक्षक की हत्या के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का अहंकार शासन से प्रशासन तक पहुंच गया है। उन्होंने एक पुराने हत्याकांड का जिक्र करते हुए मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या की घटना की निंदा की।
अखिलेश यादव ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि झूठे एनकाउंटर करवाने वाली भाजपा सरकार ने पुलिस व्यवस्था में लोगों को हिंसक बना दिया है। अखिलेश ने यह बातें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट के माध्यम से कही।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपाई शासन का अहंकार धीरे-धीरे प्रशासन पर भी आने लगा है। पहले भी एक सिपाही ने लोगों की हत्या की थी और आज फिर। झूठे एनकाउंटर करवानेवाली भाजपाई सरकार ने पुलिस व्यवस्था तक में कुछ लोगों को हिंसक बना दिया है। मृतक शिक्षक के परिजनों को 5 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए और आरोपी पुलिसवाले को उसके किये की सज़ा। उप्र में कोई शिक्षा मंत्री हों तो वो भी जागें!’। इस ट्वीट में अखिलेश ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कुछ शिक्षक घटना का विरोध करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सोमवार की रात एसडी इंटर कॉलेज के बाहर हेड कांस्टेबल ने गोलियों से भूनकर सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने हेड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने अध्यापक से तंबाकू मांगी थी, जिस पर अध्यापक ने मना कर दिया था। आरोपी ने नशे में कार्बाइन बंदूक से अध्यापक पर गोलियां बरसा दी।
यह भी पढ़ें: EVM 2024 : आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, अगर EVM खराब है तो कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है तो दें इस्तीफा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।