'जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी', कोविशील्ड वैक्सीन मामले को लेकर बोले अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन के कारण अपनों को खोया है जिन्हे वैक्सीन के दुष्परिणाम की आशंका थी उनका शक सही साबित हुआ है। इस प्रकार की जानलेवा दवाइयों की अनुमति देना किसी की हत्या के षडयंत्र के बराबर है। इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। कोरोना काल में कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर वायरल हो रही भ्रामक खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को दो वैक्सीन के हिसाब से 80 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी गई है। वैक्सीन का मूल फार्मूला बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि इससे दिल का दौरा पड़ सकता है।
अखिलेश ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन के कारण अपनों को खोया है, जिन्हे वैक्सीन के दुष्परिणाम की आशंका थी, उनका शक सही साबित हुआ है। इस प्रकार की जानलेवा दवाइयों की अनुमति देना किसी की हत्या के षडयंत्र के बराबर है।
अखिलेश बोले- न्यायिक जांच होनी चाहिए
सपा प्रमुख ने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से राजनीतिक चंदा लेकर सत्ताधारी पार्टी ने जनता की जान की बाजी लगाई है। उन्हें न कानून माफ करेगा और जनता। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'इस बार ये लोग नहीं हटेंगे तो संविधान बदलेंगे', जसवंतनगर में अखिलेश का बीजेपी पर हमला
यह भी पढ़ें: यूपी की इस हॉट सीट पर अखिलेश ने बदली रणनीति, हाईटेक दांव से चुनावी रण में उतरी सपा; लखनऊ से हो रही निगरानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।