लोकसभा में राहुल गांधी की 'हिंदू' पर की गई टिप्पणी को लेकर अखिलेश से पूछा गया सवाल, मिला ये जवाब
लोकसभा में राहुल गांधी की हिंदू पर की गई टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी हिंदू टिप्पणी पर कहा अग्निवीर(योजना) ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं। सरकार भले ही नई हो लेकिन मुद्दे पुराने हैं... यह भाजपा की रणनीति है।
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा में राहुल गांधी के भाजपा-संघ के हिंदुत्व पर तीखे प्रहार के बाद हंगामा मचा हुआ है। राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी 'हिंदू' टिप्पणी पर कहा, "अग्निवीर(योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं। सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं... यह भाजपा की रणनीति है।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार किए। राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर भाषण की शुरुआत की। इसी बीच भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा, "मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है।"
राहुल ने कहा- जो लोग अपने को हिंदू कहते हैं वो...
राहुल ने कहा, "हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा... नफरत-नफरत-नफरत... आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।"पीएम ने कहा- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है
राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा हो गया। बीजेपी सांसदों ने राहुल का विरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपनी सीट से उठे और कहा कि राहुल गांधी का 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है।'
यह भी पढ़ें: UP By-Election: उपचुनाव जीतने के लिए योगी सरकार का प्लान-B, इन मंत्रियों के हाथ में सौंप दी कमान
यह भी पढ़ें: 'यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश', संसद में मुआवजे को लेकर Rahul Gandhi के गलत बयान पर सीएम योगी का करारा जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।