लोकसभा में जारी है विपक्षी सांसदों का निलंबन, डिंपल-रामगोपाल समेत कई दिग्गज सस्पेंड; अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच विपक्षी सांसदों के रवैये पर लगातार कार्रवाई हो रही है। मंगलवार को लोकसभा से डिंपल यादव रामगोपाल यादव शशि थरुर सुप्रीया सुले और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं समेत 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भाजपा पर जोरदार हमला बोला।
डिंपल का रिएक्शन
विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'आज 40 से भी ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को प्रदर्शित करता है।'#WATCH विपक्षी सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है। भाजपा से यह पूछना चाहिए कि वे लोकतंत्र का मंदिर बोलते हैं। हम सब अपने भाषणों में लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं। ये किस मूंह से इसे लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, जब ये… pic.twitter.com/HEOmo3jKCg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
डिंपल ने की मांग
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "जिस तरीके संसद सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह लगता नहीं है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य है... जो लोग कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में दम नहीं रहा वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।" pic.twitter.com/X77hqVk32o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संसद से निलंबित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- 'जिस तरीके से संसद के सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य ही नहीं है।#WATCH विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात… pic.twitter.com/d9KJGRDIqm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023