Move to Jagran APP

सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' पर अखिलेश का पलटवार, दिया नया नारा; लिखा- जिसका जैसा नजरिया...

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा और सपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है। अखिलेश ने अपने नारे को सकारात्मक राजनीति का द्योतक बताया है। लिखा कि जिसका जैसा नजरिया होता है वैसा ही उसका नारा होता है।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 01 Nov 2024 09:23 PM (IST)
Hero Image
सीएम योगी और अखिलेश यादव - जागरण
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जवाबी हमला करते हुए एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जिसका जैसा नजरिया होता है, वैसा ही उसका नारा होता है।

उन्होंने अपने नारे को सकारात्मक राजनीति का द्योतक भी बताया।यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा व सपा दोनों के बीच जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने भाजपा व सपा दोनों के नारों की फोटो संग एक्स पर सपा के वरिष्ठ नेता सुधीर पंवार की पोस्ट डर के आगे जीत है को रिपोस्ट करते हुए भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरेने की कोशिश की।

'पीडीए न बंटेगा न टूटेगा'

अखिलेश बटेंगे तो कटेंगे नारे के जवाब में पहले से ही पीडीए यानी पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक को गोलबंद करने में जुटे थे। भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर फ्रंटफुट पर खेल रही है। सपा लगातार इसकी काट ढूंढ़ने की कोशिश में जुटी हुई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में यह नारा भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ऐसे में अखिलेश ने एक नारा दिया था कि पीडीए न बंटेगा न टूटेगा।

नया नारा दिया- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'

अब उन्होंने नया नारा दिया है जुड़ेंगे तो जीतेंगे। इसकी बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी सपा के प्रदेश कार्यालय के सामने व राजधानी में कई जगह लगाई गई हैं।यूपी में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के पीछे दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग के वोट न मिल पाना बड़ा कारण सामने आया था, ऐसे में वह हिंदुत्व के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है।

बीते गुरुवार को योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि आज कोई जाति, कोई क्षेत्र और कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है। इन बांटने वाले तत्वों में रावण और दुर्योधन का ही डीएनए काम कर रहा है। अखिलेश ने अपनी पोस्ट में इस पर भी कटाक्ष किया है। फिलहाल वह पीडीए को एकजुट करने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - 

न पैसे मिले और न ही भैंस... यू-ट्यूब वीडियो देखकर फंस गया किसान; साइबर ठग ने भी चालाकी से मनवा ली अपनी बात

मोदीपुरम में पुलिसकर्मी पिता-पुत्र ने इंजीनियर पर किया हमला, सिर में चाकू-लोहे की रोड से किए वार; वीडियो वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।