Move to Jagran APP

राज्‍यसभा चुनाव में सपा के बागी विधायकों पर कार्रवाई के सवाल पर अखि‍लेश यादव की दो टूक, कही ये बात

सपा अध्यक्ष ने बागियों के सपा छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि किसी के घर में कौन सा असलहा पकड़ा गया था और उसके किससे रिश्ते हैं यह सभी जानते हैं। कुछ लोग एसटीएफ से डर गए किसी को सम्मान की जरूरत थी तो किसी को चुनाव के आश्वासन की बात सुनने में आ रही है। बाकी वक्त बताएगा किसको क्या पैकेज मिलता है।

By Shobhit Srivastava Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 28 Feb 2024 05:56 PM (IST)
Hero Image
अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव में सपा के बागी विधायकों पर कार्रवाई के मुद्दे पर दो टूक जवाब द‍िया।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव में सपा के बागी विधायकों पर कार्रवाई के मुद्दे पर दो टूक कहा कि विधानसभा अध्यक्ष चाहेंगे तो कार्रवाई होगी। पार्टी से निकालने के प्रश्न पर सपा मुखिया ने कहा कि आप क्या चाहते हैं हम उन्हें आजाद कर दें? उन्होंने कहा बागी विधायक बता रहे थे की अंतरात्मा से वोट किया हैं, पर मुझे लग रहा है उन्होंने अंतरखात्मा की आवाज पर वोट किया है। उन्होंने कहा कि जो नियम हैं उनके तहत बागियों पर कार्रवाई होगी।

सपा अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में बागियों पर तंज कसते हुए कहा कि उनको जिन मतदाताओं ने जिताकर भेजा है वो उनका सामना अब कैसे करेंगे? उन्होंने मनोज कुमार पांडेय का नाम लिए बगैर कहा कि ''दुख इस बात का है कि अब मुझे कौन भाजपा व आरएसएस की सूचना देगा।''

सपा अध्यक्ष ने बागियों के सपा छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि किसी के घर में कौन सा असलहा पकड़ा गया था और उसके किससे रिश्ते हैं यह सभी जानते हैं। कुछ लोग एसटीएफ से डर गए, किसी को सम्मान की जरूरत थी तो किसी को चुनाव के आश्वासन की बात सुनने में आ रही है। बाकी वक्त बताएगा किसको क्या पैकेज मिलता है। जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता। भाजपा से ये सवाल पूछना चाहिए की वो मर्यादा पुरुषोत्तम राम से क्या सीख रहे हैं?

पल्लवी पटेल से व‍िवाद की खबरों पर क्‍या बोले अखि‍लेश?  

अखिलेश ने पल्लवी से विवाद की खबरों पर साफ किया कि उनका कोई विवाद नहीं हुआ है। मैंने उनसे कह दिया कि आप की अंतरात्मा जहां कहें वहां वोट कर दें। उन्होंने कहा कि अब मीडिया हाउस भी कारपोरेट हाउस हो चुके हैं, पैकेज मिलते हैं और मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द विधानसभा में मुख्य सचेतक नए बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी अकेले लड़ी थी तो 80 में से 64 सीट जीती, अब तो प्रभु राम की कृपा भी आ गई है तो...', लखनऊ में बोले CM योगी

यह भी पढ़ें: UP Politics: कांग्रेस ने बसपा को भाजपा की डी टीम बताया, अजय राय ने कहा- चुनाव में केवल वोट बांटने के लिए…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।