Move to Jagran APP

'दूसरों के काम को अपना बता रही डबल इंजन की सरकार', आजमगढ़-मुरादाबाद एयरपोर्ट के उद्घाटन पर अखि‍लेश का BJP पर न‍िशाना

अखि‍लेश यादव ने कहा भाजपा पर न‍िशाना साधते हुए कहा क‍ि डबल इंजन की सरकार एयरपोर्ट नहीं बना पा रही। अखि‍लेश ने कि‍ आजमगढ़ का एयरपोर्ट नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था उसका उद्घाटन हुआ है। मुरादाबाद का एयरपोर्ट नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था उसका उद्घाटन हुआ है। भाजपा सरकार दूसरों के काम को अपना काम बता रही है।

By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Sun, 10 Mar 2024 03:58 PM (IST)
Hero Image
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव।- फाइल फोटो

एएनआई, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा आज़मगढ़ और मुरादाबाद एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर बीजेपी सरकार पर न‍िशाना साधा है। अखि‍लेश ने कहा, "आजमगढ़ का एयरपोर्ट नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था उसका उद्घाटन हुआ है। मुरादाबाद का एयरपोर्ट नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था, उसका उद्घाटन हुआ है।''

सपा प्रमुख ने कहा क‍ि डबल इंजन की सरकार एयरपोर्ट नहीं बना पा रही। रसूलाबाद में एक हवाई पट्टी बनाई थी, सरकार बनते ही उसपर इन्होंने हवाई जहाज उतार दिया। आज वहां पूरी हवाई पट्टी पर बबूल उग गया है। ये केवल दिखावा है। चुनाव आ गया है तो दिखाना है कि हमने कुछ काम किया है... दूसरों के काम को अपना काम बता रहे हैं।"

पीएम ने 782 परियोजनाओं का क‍िया लोकार्पण और शिलान्यास

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंदुरी से 34.700 करोड़ की कुल 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें रेलवे के 11, सिविल के 15,जलशक्ति के आठ, हाउसिंग एंड अर्बन व रूरल के 746 और स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाएं शामिल हैं।

शिलान्यास व लोकार्पण की परियोनजाओं में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 108.06 करोड़ से नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और 31.10 करोड़ रुपये से गाजीपुर(एसएच-0.67) मार्ग के किलोमीटर 60 से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय यशपालपुर आजमबांध तक फोरलेन सड़क का लोकार्पण के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक की भी परियोजनाएं शामिल हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3702 करोड़ रुपये की 744 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है। इसमें आजमगढ़ में 99 करोड़ की 31, बलिया में 17.29 करोड़ की पांच, चंदौली में 8.39 करोड़ की तीन, गाजीपुर में 61.97 करोड़ की 14, मऊ में 30.76 करोड़ की सात, मीरजापुर में 49.70 करोड़ की 14 सड़कें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 'पर‍िवारवादी लोग मोदी को गाली दे रहे हैं, ये भूल जाते हैं क‍ि...', आजमगढ़ में व‍िपक्ष पर जमकर बरसे पीएम; 10 बड़ी बातें

यह भी पढ़ें: PM Modi Azamgarh Visit: पीएम मोदी ने दी 782 परियोजनाओं की सौगात, बोले- देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है आजमगढ़

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें