Move to Jagran APP

अखिलेश यादव ने शेयर किया VIDEO, पूछा- इसकी जांच होगी या मिल-बांटकर ये मामला भी भाजपा...

वहीं लोग अब अधिकारियों से इस मामले की कार्रवाई करने की बात कहते हुए सवाल भी पूछ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसी वीडियो सामने आ चुकी हैं। जिसमें बनने के तुरंत बाद ही रोड टूटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पर कई बार यूपी के कई जिलों में डीएम संबंधित लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई भी कर चुके हैं।

By Mohammed Ammar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 29 Jan 2024 04:55 PM (IST)
Hero Image
अखिलेश यादव ने शेयर किया VIDEO, पूछा- इसकी जांच होगी या मिल-बाँटकर ये मामला भी भाजपा...
जागरण ऑनलाइन टीम, लखनऊ। सोशल मीडिया पर उन्नाव की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में जो नया रोड डाला गया है। वह उधेड़ते हुए दिखाई दे रहा है। एक व्यक्ति कोलतार हाथ में लेकर नए रोड की दुर्दशा को दिखा रहा है। वहीं अब इस पूरे मामले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली है। उन्होने वीडियो ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। 

अखिलेश ने किया ट्वीट 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्नाव में भाजपाई भ्रष्टाचार की उधड़ती परतें। इसकी जाँच होगी या मिल-बाँटकर ये मामला भी भाजपा सरकार रफ़ा-दफ़ा कर देगी। अखिलेश के इस ट्वीट पर काफी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।