Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

योगीराज में हो रहे एनकाउंटर पर अखिलेश का वार, बोले- 'किसी को उठाओ और मुठभेड़ की कहानी बनाओ'

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है। पहले किसी को उठाओ फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ और फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ। हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 11 Sep 2024 01:46 PM (IST)
Hero Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक लाख के इनामी डकैत मंगेश यादव एनकाउंटर केस में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है। उन्होंने इसे प्लाइंटर्स की मदद से लोगों को बताया।'

अखिलेश ने कहा- पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ और फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ। हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ

अखिलेश का भाजपा पर वार

सपा सांसद ने भाजपा का आरोप लगाते हुए कहा- 'विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ। फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ। साथ ही झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे गैरकानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाजी कराओ।'

उन्होंने आगे कहा कि जब कभी लोगों का आक्रोश बढ़ने लग जाए औपचारिक, दिखावटी जांच कराकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाता है।

एसटीएफ की टीम ने किया था एनकाउंटर

बता दें एसटीएफ ने सुलतानपुर जिले की कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार में सर्राफ भरत सोनी के यहां 28 अगस्त को हुई डकैती में वांछित एक लाख के इनामी जौनपुर के मंगेश यादव उर्फ कुंभे को मिश्रपुर पुरैना के पास मुठभेड़ में मार गिराया था।

वहीं, इससे पहले तीन आरोपित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए जा चुके थे। डकैती में अज्ञात के अतिरिक्त 14 आरोपित वांछित थे। गिरोह का सरगना विपिन सिंह जमानत उठवाकर रायबरेली न्यायालय में सरेंडर कर चुका है। अब नौ बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई हैं।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

एसटीएफ की डकैतों से हुई मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच होगी। इसके लिए जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने आदेश जारी किए हैं। जांच लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह करेंगी।

इसे भी पढ़ें: सुलतानपुर डकैती कांड के बरामद माल पर अखिलेश ने उठाए सवाल, मंगेश यादव के एनकाउंटर पर शेयर किया फिल्म का पोस्टर

इसे भी पढ़ें: मंगेश यादव एनकाउंटर केस में जांच के आदेश, एक लाख के इनामी डकैत को STF ने किया था ढेर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर