UP Nazul Property: नजूल जमीन विधेयक पर अखिलेश का तंज- भाजपा के कुछ लोगों के फायदे के लिए आया बिल
उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध व उपयोग) विधेयक के पास होने के बाद उठे विवाद ने समाजवादी पार्टी को एक और मुद्दा दे दिया है। विधेयक को लेकर उठे विवाद के बीच गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नज़ूल जमीन विधेयक दरअसल भाजपा के कुछ लोगों के व्यक्तिगत फायदे के लिए लाया जा रहा है जो अपने आसपास की ज़मीन को हड़पना चाहते हैं।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विधानसभा में बुधवार को उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध व उपयोग) विधेयक के पास होने के बाद उठे विवाद ने समाजवादी पार्टी को एक और मुद्दा दे दिया है। विधेयक को लेकर उठे विवाद के बीच गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया आ गई।
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नज़ूल जमीन विधेयक दरअसल भाजपा के कुछ लोगों के व्यक्तिगत फायदे के लिए लाया जा रहा है, जो अपने आसपास की ज़मीन को हड़पना चाहते हैं।
अखिलेश ने यह भी लिखा कि गोरखपुर में ऐसी कई जमीने हैं, जिन्हें कुछ लोग अपने प्रभाव क्षेत्र के विस्तार के लिए हथियाना चाहते हैं। आशा है मुख्यमंत्री स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसे किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे, खासतौर से गोरखपुर में।
बुधवार को विपक्ष के विरोध के बीच विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति बिल पारित हो गया था। सत्ता पक्ष की ओर से भी उठी मांग पर सरकार नजूल जमीन के उन पट्टाधारकों का 30 वर्ष के नवीनीकरण के लिए सहमत हो गई है, जिन्होंने शर्तों का उल्लंघन नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: NDA या I.N.D.I.A. किसके साथ विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी रालोद? जयंत बोले- परेशान हैं अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी की सियासत में फिर से ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ मुद्दे की गर्माहट, अखिलेश यादव ने दे दी हवा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।