Move to Jagran APP

'गुड्डू, मुन्ना नाम है तो क्या पता चलेगा...', मुजफ्फरनगर में दुकानदार का नाम लिखने के आदेश पर अखिलेश का तंज

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ...और जिसका नाम गुड्डू मुन्ना छोटू या फत्ते हैं उसके नाम से क्या पता चलेगा ? अखिलेश ने न्यायालय को स्वत संज्ञान लेने को भी कहा है। उन्होंने यह तंज कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में दुकानों के बाहर दुकानदारों के नाम भी लिखने के जिला प्रशासन के आदेश किया है।

By Alok Mishra Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 18 Jul 2024 02:01 PM (IST)
Hero Image
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में दुकानों के बाहर दुकानदारों के नाम भी लिखने के जिला प्रशासन के आदेश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।

उन्होंने तंज कसते हुए इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा है कि ' ...और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते हैं, उसके नाम से क्या पता चलेगा ? ' अखिलेश ने न्यायालय को स्वत: संज्ञान लेने को भी कहा है।

सपा अध्यक्ष ने प्रशासन के साथ शासन की मंशा पर सवाल उठाते ही उचित दंडात्मक कार्रवाई के लिए भी कहा है। उन्होंने लिखा कि ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं। एक्स पर अखिलेश की पोस्ट के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया भी मिल रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।