Move to Jagran APP

'अखिलेश यादव शिवपाल की कीमत कभी नहीं समझेंगे': CM योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे नेता विरोधी दल का भाषण सुनकर यही लगा कि 2014 2017 2019 और 2022 में जनादेश में ऐसे ही नहीं मिला है। सीएम योगी ने कहा कि जिस सांड की आप बात कर रहे हैं वो खेती बाड़ी का पार्ट नहीं होता है।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 02:24 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा को नसीहत देते हुए कहा कि मुझे नेता विरोधी दल का भाषण सुनकर यही लगा कि 2014, 2017, 2019 और 2022 में जनादेश में ऐसे ही नहीं मिला है।

योगी ने दुष्यंत कुमार की एक कविता का जिक्र करते हुए कहा - "तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं"...कुल मिलाकर यहां जमीनी हकीकतों की कोई चर्चा नहीं है। क्योंकि जो लोग बचपन से चांदी की चम्मच से खाने के आदि हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे? वो गरीब की पीड़ा को क्या समझेंगे? ये लोग किसान की पीड़ा को क्या समझेंगे? एक दलीत की पीड़ा को क्या समझेंगे? इन लोगों ने अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के साथ क्या व्यवहार किया था, वो किसी से छुपा नहीं है, उसे पूरा प्रदेश जानता है।

'सांड सपा के कालखंड का हिस्सा है'

सपा ने अपने कालखंड में किसानों का थोड़ा भी ध्यान रखा होता, तो उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या नहीं की होती। सीएम योगी ने कहा कि ये लोग अन्नदाता किसान के महत्व को नहीं समझेंगे। आप जिस सांड की बात कर रहे हैं, ये सांड भी उसी का हिस्सा है। आपके समय में ये बूचड़खानों के हवाले होता था। इसलिए आपको उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।

'शिवपाल यादव के साथ अन्याय हुआ है'

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि परिवारवाद में जब सत्ता का संघर्ष बढ़ता है, तो कुछ न कुछ चीजें सामने आएंगी। शिवपाल यादव पुराने अनुभवी नेता हैं। उन्होंने इतना पापड़ बेला है, उसका कुछ तो परिणाम सामने आएगा। योगी ने कहा कि शिवपाल जी आपके साथ अन्याय हुआ है। ये लोग आपके साथ न्याय नहीं करेंगे। अखिलेश यादव आपकी कीमत को कभी नहीं समझेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।