नीतीश कुमार NDA में जाएंगे या नहीं? अखिलेश यादव ने कर दिया खुलासा- बोले, हमें उम्मीद है कि...
UP Politics अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार की राजनीति पर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे। हालांकि दूसरी ओर नीतिश के NDA में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। तब से माना जा रहा है कि वह एनडीए में जा सकते हैं।
जागरण ऑनलाइन टीम, लखनऊ। UP Politics : बिहार में चल रही सियासी उठकपठक दिल्ली ही नहीं यूपी में भी पहुंच गई है। यही कारण है कि अब इस पूरे मामले में यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। अखिलेश के बयान के बाद बिहार की राजनीति को लेकर सियासी गलियारों में और हलचल तेज हो गई है।
बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अपने आधिकारिक आवास पर अपने करीबी सहयोगियों की बैठक बुलाई। अभी बैठक चल रही है.
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
अखिलेश बोले- नीतीश एनडीए में नहीं जाएंगे
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार की राजनीति पर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा 'हमें उम्मीद है कि नीतीश कुमार NDA में नहीं जाएंगे और नीतीश कुमार INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे। हालांकि दूसरी ओर नीतिश के NDA में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। नीतिश गुट के कई बड़े नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली से कभी भी बिहार को लेकर बड़ी खबर आ सकती है।
बिहार में क्या चल रहा है?
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी नेता सुशील मोदी भी कह चुके हैं कि दरवाजे बंद नहीं हैं। वहीं, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने तो यहां तक कह दिया है कि अगल 48 घंटे में फैसला हो जाएगा। नीतीश जी भी तैयार हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।