AKTU: अब बीटेक समेत 10 विषयों में मिलेगी माइनर डिग्री, पढ़ें योग्यता और अन्य डिटेल
AKTU डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में छात्र-छात्राएं अब बीटेक समेत दस विषयों में माइनर डिग्री ले सकेंगे। एकेटीयू ने सत्र 2022-23 से माइनर डिग्री का प्रविधान किया है। मेजर डिग्री और माइनर डिग्री को अलग किया गया है।
By Vikas MishraEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 01:48 PM (IST)
लखनऊ, जागरण संवाददाता। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) और उससे जुड़े प्रदेश के तकनीकी कालेजों में इस बार बीटेक में छात्र- छात्राएं मेजर के साथ माइनर डिग्री भी ले सकेंगे। माइनर डिग्री में छात्रों के पास कई विषय पढ़ने की सुविधा दी गई है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, इंटरनेट आफ थिंग्स, ग्रीन टेक्नोलाजी एंड सस्टेनबिलिटी इंजीनियरिंग, वेस्ट टेक्नोलाजी, एनर्जी इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रानिक्स व्हीकल्स, यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कोर्स में माइनर डिग्री ले सकेंगे।
मेजर से अलग ले सकेंगे माइनर डिग्रीः एकेटीयू ने सत्र 2022-23 से माइनर डिग्री का प्रविधान किया है। इसमें हर माइनर पाठ्यक्रम पांच विषयों का एक ट्रैक होगा, जिसे चौथे से आठवें सेमेस्टर तक एक अतिरिक्त विषय हर सेमेस्टर के रूप में संचालित करेंगे। बीटेक के किसी शाखा में अध्ययन करने वाले छात्र अपनी अभिरुचि के अनुसार मेजर डिग्री से अलग शाखा से संबंधित किसी एक माइनर डिग्री का चयन कर सकेंगे। माइनर डिग्री का चयन करने का विकल्प छात्रों को बीटेक प्रथम वर्ष के बाद तीसरे सेमेस्टर या चौथे सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन के समय उपलब्ध होगा। छात्रों को माइनर डिग्री के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम को अपनी मूल शाखा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ पूरा करना होगा।
मेजर डिग्री पर नहीं पड़ेगा असरः एकेटीयू ने मेजर डिग्री और माइनर डिग्री को अलग किया है। इसमें अगर कोई छात्र माइनर डिग्री का विकल्प चयन करता है और किसी कारण से माइनर डिग्री के निर्धारित पाठ्यक्रमों को पूरा नहीं कर पाता है, तो उसके बीटेक मेजर डिग्री हासिल करने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसे छात्र अगर माइनर डिग्री में कोई कोर्स करते हैं तो वह विषय अतिरिक्त क्रेडिट के रूप में दर्ज किया जाएगा।
मार्कशीट पर दिखेंगे दोनों विषयः माइनर डिग्री पूरी करने वाले छात्रों की डिग्री पर मेजर डिग्री के साथ- साथ माइनर डिग्री का भी उल्लेख किया जाएगा। जैसे अगर कोई छात्र इस शैक्षणिक सत्र 2022-23 में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से मेजर डिग्री में प्रवेश लेता है। बीटेक प्रथम वर्ष के बाद वह दूसरे सेमेस्टर में माइनर डिग्री में डेटा साइंस का चयन करता है तो उसे जो डिग्री मिलेगी, उस पर बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद माइनर डिग्री इन डेटा साइंस की डिग्री मिलेगी। स्नातक के संकायाध्यक्ष प्रो. गिरीश चंद्रा के अनुसार माइनर डिग्री से संबंधित आर्डिनेंस जारी कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।