New Year 2023: राज्यपाल आनंदीबेन व सीएम योगी सहित अखिलेश मायावती ने भी दी नए वर्ष की शुभकामनाएं
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी जनता को नए वर्ष की बधाई दी।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 01 Jan 2023 08:35 AM (IST)
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नए वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि नया वर्ष नई आशा एवं प्रेरणा लेकर आता है। नए वर्ष पर हम सबको संकल्प लेकर देश निर्माण के लिए नए लक्ष्य तय करना चाहिए। राज्यपाल एक जनवरी को राजभवन में दिन में 11 बजे से आगंतुकों से मुलाकात करेंगी।
मुख्यमंत्री ने भी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के परिणामस्वरूप आज प्रदेश को एक नई पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नए वर्ष के कार्यक्रमों में सावधानी बरतने की अपील की है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी प्रदेशवासियों को नए वर्ष की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष आप सभी के जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। नए साल में हम सभी को सामूहिक विकास के साथ नए एवं समृद्ध भारत के लिए संकल्पित होना चाहिए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और मंगलकामना करते हुए सभी से आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को मजबूत करने की अपील की है।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि समस्त देशवासियों व ख़ासकर यूपी के सभी भाई-बहनों को नववर्ष सन् 2023 की हार्दिक बधाई (दिली मुबारकबाद) तथा रोज़गार-युक्त व महंगाई-मुक्त आत्म-सम्मान के सुख, शान्ति व समृद्धि भरे जीवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इनकी प्राप्ति के लिए अपना सतत् संघर्ष जारी रखने की भी अपील।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।