Amethi News: DIG का बेटा बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, खुशी से झूम उठा परिवार
Amethi News त्रिसुंडी सीआरपीएफ के डीआइजी के बेटा हर्षवर्धन पांडे भारतीय सेना में शामिल हुए। 10 जून को भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे ने परेड की समीक्षा की गई। अब हर्षवर्धन पांडे सरहद की निगाहबानी को तैयार हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 11 Jun 2023 03:48 PM (IST)
संवादसूत्र, रामगंज, (अमेठी) : त्रिसुंडी सीआरपीएफ के डीआइजी के बेटा हर्षवर्धन पांडे भारतीय सेना में शामिल हुए। 10 जून को भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे ने परेड की समीक्षा की गई। अब हर्षवर्धन पांडे सरहद की निगाहबानी को तैयार हैं।
लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल, साउथ दिल्ली से की और 2019 में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की और साथ ही अपने पहले प्रयास में प्रतिष्ठित एनडीए परीक्षा सफलता मिली।
पिता सीआरपीएफ में हैं तैनात
जौनपुर राणापुर सिरौली के लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन पांडे के पिता राजेंद्र प्रसाद पांडे 1993 में सहायक कमांडेंट के रूप में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। उनकी माता शिव देवी पांडे गृहिणी हैं। वही पांडेय को क्षेत्र के लोगों ने परिवार को बधाई दी।बता दें भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में 10 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 331 युवा अफसरों की टोली मिल गई है। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी आइएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बने हैं। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की सलामी ली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।