Annu Tandon: कांग्रेस से मोहभंग होने के बाद पूर्व सांसद अन्नू टंडन का अगला ठिकाना समाजवादी पार्टी
Ex MP Annu Tandon कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 29 अक्टूबर को इस्तीफा देने वाली उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। पूर्व सांसद के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने भी इस्तीफा दे दिया है।
By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Sun, 01 Nov 2020 01:08 PM (IST)
लखनऊ, जेएनएन। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के रूप में उत्तर प्रदेश में लम्बी पारी खेलने के बाद उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन का अगला ठिकाना अब समाजवादी पार्टी होगा। लखनऊ में सोमवार को अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। उनके साथ उनके समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पद से इस्तीफा देने वाले शशांक शेखर शुक्ला तथा यूपी कांग्रेस के पूर्व महासचिव अंकित परिहार भी कल समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।
कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 29 अक्टूबर को इस्तीफा देने वाली उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। पूर्व सांसद के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने भी इस्तीफा दे दिया है। पूर्व सांसद के जनसंपर्क अधिकारी विवेक शुक्ला के अनुसार अन्नू टंडन अपने समर्थकों के साथ सोमवार दिन में एक बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगी। पूर्व सांसद ने बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुरेश पाल को जिताने की अपील भी की है। अन्नू टंडन के समर्थन में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को इस्तीफे का कारण बताया है।
उनके साथ यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार भी समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। इससे पहले 29 अक्टूबर को पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ ही यूपी कांग्रेस के महासचिव अंकित परिहार ने भी इस्तीफा दे दिया था। अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे के बाद सियासी माहौल गरमा गया। अन्नू टंडन ने पार्टी में लगातार उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया था।
अन्नू टंडन और अंकित परिहार के इस्तीफे से तीन नवंबर को होने वाले बांगरमऊ सीट पर उपचुनाव के मतदान में कांग्रेस पर बड़ा असर दिख सकता है। कांग्रेस के स्थानीय नेता पार्टी की प्रत्याशी आरती वाजपेयी के समर्थन में प्रचार करने भी नहीं पहुंच रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।