लोकसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया देख रही स्ट्राइक रेट, 8 कमेटियाें का होगा गठन… 13 जिलाध्यक्षों को फिर मौका
अपना दल (एस) ने मंगलवार को नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजधानी स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने संगठन को मजबूत करने के लिए गुरु मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटें।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपना दल (एस) ने मंगलवार को नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजधानी स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने संगठन को मजबूत करने के लिए गुरु मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत के लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुटें। नए वोटरों को जोड़ने का काम करें। नए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपनी क्षमता में वृद्धि करें और पूरी मेहनत के साथ काम करें।
स्ट्राइक रेट देख रही हैं अनुप्रिया
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज यूपी में अपना दल (एस) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी के 13 विधायक, दो सांसद व एक विधान परिषद सदस्य है। लोकसभा चुनाव में पिछली दो बार से पार्टी शत-प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ दोनों सीटें जीती। विधानसभा चुनाव में 17 सीटें मिली और अस्सी प्रतिशत से अधिक स्ट्राइक रेट रहा। कार्यकर्ता अगर इसी तरह जुटे रहे तो पार्टी बहुत आगे जाएगी।हर मंडल में पार्टी करेंगे मजबूत
उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत करने के लिए 18 मंडल कमेटियों का गठन किया जाएगा। यह कमेटियां जिला व राज्य स्तर पर संगठन के बीच सेतु का कार्य करेंगी। हर मंडल में पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। नव वर्ष मिलन कार्यक्रम में उन्होंने 13 जिलों के कार्यकारी जिला अध्यक्षों को दोबारा फिर से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
इनको मिली जिम्मेदारी
चंदौली में उदित नारायण पटेल, वाराणसी में डाॅ. नरेन्द्र पटेल, आजमगढ़ में श्याम विजय पटेल, मछलीशहर में लाल बहादुर पटेल, जौनपुर में शिव नायक पटेल, कौशांबी में देव नारायण पटेल, जालौन में अनिल अटारिया, कानपुर में नवीन श्रीवास्तव, कन्नौज में दिनेश कटियार, सीतापुर में जय प्रकाश पटेल, बरेली में आनंद मोहन पटेल सोनभद्र में सत्य नारायण पटेल और प्रतापगढ़ में ब्रजेश पटेल को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार जवाहर लाल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल व प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान होंगे डॉ. रवींद्र नारायण सिंह… कौन हैं ये शख्स, इस दिन से शुरू होगा पूजन
यह भी पढ़ें: राम मंदिर जाने की बात पर अखिलेश यादव ने किया व्यंग्य, कहा- भगवान किसको कब बुला लें, यह किसी को नहीं पता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।