Move to Jagran APP

अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, इस लोकसभा सीट पर रिंकी कोल को दिया टिकट, अपना दल (एस) ने की घोषणा

एनडीए में शामिल अपना दल (एस) ने अपने कोटे की दोनों लोकसभा सीटों पर मंगलवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए। मीरजापुर लोकसभा सीट से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी। अनुप्रिया वर्ष 2014 व वर्ष 2019 के चुनाव में यहीं से जीत दर्ज की थी। मीरजापुर के छानबे विधानसभा सीट से विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 07 May 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से लड़ेंगी चुनाव, इस लोकसभा सीट पर रिंकी कोल को दिया टिकट।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। एनडीए में शामिल अपना दल (एस) ने अपने कोटे की दोनों लोकसभा सीटों पर मंगलवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए। मीरजापुर लोकसभा सीट से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी। अनुप्रिया वर्ष 2014 व वर्ष 2019 के चुनाव में यहीं से जीत दर्ज की थी। 

मीरजापुर के छानबे विधानसभा सीट से विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है। रिंकी इस सीट से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू हैं। पकौड़ी लाल के प्रति पार्टी ही नहीं उसके सहयोगी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी थी। उन्होंने ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी भी की थी। 

ऐसे में अपना दल (एस) ने उन्हें टिकट देने से परहेज किया और उनकी बहू को मैदान में उतार दिया। रिंकी के पति राहुल प्रकाश कोल छानबे विधानसभा सीट से वर्ष 2017 और वर्ष 2022 के चुनाव में विजयी हुए थे। बीते वर्ष फरवरी में कैंसर से पीड़ित राहुल का निधन होने के बाद उपचुनाव में रिंकी जीती थी। 

सातवें चरण में होना है चुनाव

रिंकी मीरजापुर की जिस छानबे सीट से विधायक हैं, वह कोल बाहुल्य है। मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल वर्ष 2009 में सपा के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन वर्ष 2014 में हार गए थे। फिर अपना दल (एस) से वर्ष 2019 में सांसद बने। 

मीरजापुर व राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट का सातवें चरण में चुनाव है, यहां मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने दावा किया एक बार फिर हम दोनों सीटों पर जीतेंगे।

यह भी पढ़ें: बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उतराधिकारी पद से हटाए गए आकाश आनंद, मायावती ने इस कारण लिया फैसला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।