Move to Jagran APP

Any Bullion Scam: ईडी ने आईएफएस निहारिका सिंह पर कसा शिकंजा, जब्त की 2.03 करोड़ की संपत्ति

Any Bullion Scam प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनी बुलियन घोटाले में भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी निहारिका सिंह की 2.03 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। निहारिका घोटाले के मुख्य आरोपी अजित कुमार गुप्ता की पत्नी हैं और इंडोनेशिया के भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में तैनात हैं। अनी बुलियन घोटाले की जांच ईडी ने 2019 में शुरू की थी।

By Manoj Kumar TripathiEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 21 Dec 2023 11:30 AM (IST)
Hero Image
ईडी ने आईएफएस निहारिका सिंह पर कसा शिकंजा, जब्त की 2.03 करोड़ की संपत्ति
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनी बुलियन घोटाले में भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी निहारिका सिंह की 2.03 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में बाराबंकी में कृषि योग्य भूमि के अलावा बैंक खाते में जमा नकदी और एफडीआर शामिल हैं।

निहारिका घोटाले के मुख्य आरोपी अजित कुमार गुप्ता की पत्नी हैं और इंडोनेशिया के भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में तैनात हैं। अनी बुलियन घोटाले की जांच ईडी ने 2019 में शुरू की थी। तमाम निवेशकों ने कंपनी पर 110 करोड़ रुपये का घोटाला करने के आरोप लगाए थे। जांच में निहारिका सिंह की घोटाले में संलिप्तता के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद ईडी ने उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

पुख्ता प्रमाण के बाद ईडी ने कसा शिकंजा

चार बार नोटिस देने के बाद 16-17 अक्टूबर को निहारिका सिंह ईडी के सामने पेश हुई थीं। उन्होंने कंपनी के साथ किसी भी प्रकार के संबंध होने से इनकार किया था, लेकिन कंपनी के कई कार्यक्रमों में उनकी शिरकत के बारे में वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई थीं। निहारिका सिंह कंपनी के कार्यक्रमों में भाग लेकर निवेशकों को तमाम नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर उनकी रकम सुरक्षित रहने का भरोसा देती थी। इसके पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद ईडी ने उनके विरुद्ध यह कार्रवाई की है।

खाते में ट्रांसफर होते थे पैसे, अब ईडी ने कसा शिकंजा

निवेशकों की रकम को कंपनी सहयोगी कंपनियों के साथ निहारिका सिंह के बैंक खातों में ट्रांसफर कर देती थी। बाद में इस धनराशि से कई संपत्तियों को खरीदा गया था। इसके भी प्रमाण ईडी को मिले हैं। इसी मामले में दिल्ली, लखनऊ और अमेठी में स्थित कंपनी की 7.07 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ईडी पहले ही जब्त कर चुका है।

यह भी पढ़ें: 

'Animal' मूवी देखकर लौटा था युवक, पिता से बेइज्जती का बदला लेने के लिए कर दी मासूम की हत्या; दिल दहला देने वाला हत्याकांड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।