Move to Jagran APP

UP Civic Elections: अपना दल (सोनेलाल) को 'कप-प्लेट', सुभासपा को मिली 'छड़ी', 13 दलों को चुनाव चिह्न हुए आवंटित

यूपी न‍िकाय चुनाव में पार्ट‍ियों ने प्रत्‍याश‍ियों को ट‍िकट देने शुरू कर द‍िया है वहीं राज्‍य न‍िर्वाचन आयोग ने पार्ट‍ियों न‍िकाय चुनाव के ल‍िए चुनाव चिह्न आवंटित करना भी शुरू कर द‍िया है। राज्‍य न‍िर्वाचन आयोग ने 13 और राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 13 Apr 2023 07:59 AM (IST)
Hero Image
UP Civic Elections: राज्‍य न‍िर्वाचन आयोग चुनाव चिह्न क‍िए आवंट‍ित

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए 13 और राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। यह दल आयोग में पंजीकृत अमान्यता प्राप्त एवं तात्कालिक या अनंतिम रूप से सामयिक (प्रोवीजनल) दल के रूप में पंजीकृत हैं। आयोग ने सभी जिलों को इसकी सूचना भेज दी है।

आयोग में 133 राजनीतिक दल पंजीकृत हैं। इनमें 16 मान्यता प्राप्त दल, तीन अमान्यता प्राप्त पंजीकृत दल व 114 तात्कालिक या अनंतिम रूप से सामयिक पंजीकृत दल हैं। प्रोवीनल दलों को अपने चुनाव चिह्न के लिए आयोग के समक्ष आवेदन करना होता है। 13 दलों ने इसके लिए आवेदन किया था।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) को कप-प्लेट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को छड़ी, विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को आरी, पीस पार्टी को कांच का गिलास, भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्र शेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को केतली व भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा को बेंच चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।

इसी प्रकार गदर पार्टी को लंच बाक्स, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) को अलमारी, लोग पार्टी को बाक्स,भागीदारी पार्टी (पी) को फुटबाल भारतीय समाजवादी पार्टी (लोकतांत्रिक) को सीटी, अपनी जनतांत्रिक पार्टी को कैमरा, व पालिटिकल जस्टिस पार्टी को हेलीकाप्टर चुनाव निशान मिल गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें